Bihar News: मोतिहारी सदर अस्पताल की सबसे बड़ी समस्या होगी हल ! जदयू नेता को नगर विकास मंत्री से मिला आश्वासन

Bihar News: मोतिहारी सदर अस्पताल की सड़क समस्या को लेकर जदयू नेता साकेत कुमार सिंह ने नगर विकास मंत्री से की मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को पत्र सौंपा। वहीं मंत्री ने शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन दिया है।

JDU leader Saket Kumar Singh
Motihari Sadar Hospital- फोटो : social media

Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल परिसर की जर्जर सड़क की समस्या को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश सचिव साकेत कुमार सिंह ने बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री जीवेश कुमार मिश्रा से भेंट की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की बदहाल सड़क को लेकर एक औपचारिक पत्र भी मंत्री महोदय को सौंपा।

पत्र में साकेत कुमार सिंह ने बताया कि मोतिहारी सदर अस्पताल, पूर्वी चंपारण जिले का प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र है। जहां प्रतिदिन सैकड़ों मरीज और उनके परिजन आते हैं। लेकिन अस्पताल परिसर की सड़कें अत्यंत जर्जर अवस्था में हैं। जिससे मरीजों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह न केवल एक आधारभूत सुविधा की कमी को दर्शाता है, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सीधा प्रभाव डालता है। 


साकेत कुमार सिंह ने मंत्री से आग्रह किया कि इस समस्या का शीघ्र समाधान हो ताकि आमजन को राहत मिल सके। मंत्री जीवेश मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि सड़क की मरम्मत हेतु आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएंगे और विभागीय कार्यवाही शीघ्र शुरू की जाएगी। साकेत कुमार सिंह ने इस पहल के माध्यम से एक बार फिर साबित किया है कि वे जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर गंभीर हैं और उन्हें प्रशासन तक पहुँचाने में सदैव सक्रिय रहते हैं। जनहित के मामलों को लेकर उनकी सतत सक्रियता उन्हें जदयू के एक समर्पित और जुझारू कार्यकर्ता के रूप में स्थापित करती है।

Nsmch
NIHER


पटना से अभिजीत की रिपोर्ट