खाकी के सामने 'म्याऊं' मुसीबत: थाने में बिल्ली चोरी का आवेदन, सोशल मीडिया पर वायरल

खाकी के सामने 'म्याऊं' मुसीबत: थाने में बिल्ली चोरी का आवेदन
खाकी के सामने 'म्याऊं' मुसीबत: मोतिहारी नगर थाने में बिल्ली चोरी का आवेदन, सोशल मीडिया पर वायरल- फोटो : REPORTER

बिहार के मोतिहारी जिले में पुलिस के सामने एक बेहद अजीबोगरीब चुनौती खड़ी हो गई है। आमतौर पर अपराधियों, भू-माफियाओं और शराब तस्करों से निपटने वाली पुलिस के पास अब एक पालतू बिल्ली की चोरी का मामला पहुँचा है। नगर थाना क्षेत्र के मैस्कॉट रमना, अहिरपट्टी रोड निवासी राजेश कुमार ने अपने पालतू 'बिल्ले' की चोरी की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

राजेश कुमार द्वारा थाना अध्यक्ष को दिया गया यह आवेदन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आवेदन के अनुसार, उनका ऑरेंज और गोल्डन रंग का पालतू बिल्ला बीते 24 दिसंबर 2025 से लापता है। राजेश ने बताया कि वे पिछले छह महीनों से उसे पाल रहे थे और पूरे परिवार का उस बेजुबान से गहरा भावनात्मक लगाव था।

बिल्ली के मालिक ने किसी अज्ञात व्यक्ति पर चोरी का संदेह जताते हुए पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने और बिल्ली की बरामदगी की गुहार लगाई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि संगीन अपराधों को सुलझाने वाली पुलिस इस 'बिल्ली चोरी' की गुत्थी को कैसे सुलझाती है और क्या उस पालतू बिल्ले को सही-सलामत बरामद कर पाती है।

मोतिहारी से हिमांशु कुमार की रिपोर्ट