MOTIHARI - मोतिहारी में प्रेम की आग ने खून के रिश्तों को जलाकर राख कर दिया है। जनवरी महीने में ही पांच लोगों की जान चली गई। बेटी ने मां को मौत के घाट उतारा बेटे ने पिता को मार डाला और माता-पिता ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। ये सभी घटनाएं प्रेम संबंधों के कारण हुई हैं।
कहते है इश्क और मुश्क छुपाये नहीं छुपता है और जब इश्क उम्र की सीमाओं और सामाजिक मर्यादाओं को लांघता है तो ये खूनी शक्ल अख्तियार कर लेता है. शायद यही सब कुछ मोतिहारी में हो रहा है है. तभी तो मोतिहारी में विगत 21 दिनों में मोहब्बत की वजह से 5 मर्डर की घटनाओं ने समाज में दरकते रिश्तों और टूटते सामाजिक ताने बाने की हकीकत को एक बार फिर बेपर्दा कर दिया है. सोच कर आप सन्न रह जायेगे जब आप को यह पता चलेगा की एक बेटी ने अपनी माँ को महज इस लिए कुल्हाड़ी मार कर मौत के घाट उतार दिया क्योकि वो उसके इश्कबाजी में बाधा बन रही थी तो वही दूसरी तरफ एक बेटा पिता के मोहब्बत के किस्सों से इतना आजिज़ आ गया कि उसने उन्हें मौत की नींद सुला दिया और फिर पुलिस को फ़ोन कर गिरफ्तार होकर जेल चला गया. ये सभी घटनाएं प्रेम संबंधों के कारण हुई हैं.
दरकते रिश्तों और दहलता समाज
मोहब्बत में मर्डर की घटनाओं ने सामाज में न केवल भय पैदा कर दिया है बल्कि इन घटनाओ ने इश्क की पवित्रता के बदले इसके वासना के खेल में तब्दील होकर अवैध संबधों का रूप धारण कर लिया है.तभी तो अकेले जनवरी महीने के 21 दिनों में ही अबतक 5 लोगों की हत्या अपने ही स्वजनों द्वारा कर दी गई. घटनाएं अरेराज व चकिया अनुमंडल क्षेत्र में हुईं। इन दोनों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार व सत्येंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि इन मामलों में स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को सजा दिलाने की दिशा में पुलिस काम कर रही, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो।
अबतक 5 कत्ल
पहली घटना में पांच जनवरी 2025 को मोतिहारी के हरसिद्धि थानाक्षेत्र के घिवाढाड़ गांव निवासी मंजू देवी की पुत्री सोनी कुमारी ने इस कारण से अपनी मां की की हत्या कर दी, क्योंकि उसने उसके विवाह पूर्व प्रेम संबंधों का विरोध किया था। पुलिस सोनी को जेल भेज चुकी है। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था इसी दूसरी घटना में 13 जनवरी 2005 को चकिया रेलवे स्टेशन के पास एक चचेरे बहनोई ने अपने चचेरे साले की हत्या इस कारण से कर दी क्योंकि उसे संदेह था कि उसके साले का अवैध संबंध उसकी पत्नी से था। मामले में पुलिस आरोपित मोहम्मद वाहिद को जेल भेज चुकी है।
वही तीसरी घटना का खुलासा भी 13 जनवरी 2025 को हुआ जहां जिले के कोटवा थाना के कररिया वैरागी टोला गांव में विवाहित पुत्री रोशनी कुमारी की हत्या उसके माता-पिता ने कर दी। उन्हें बेटी के रिश्ते पसंद नहीं थे। पुलिस पिता बिनोद प्रसाद को जेल भेज चुकी है।
चौथी घटना महज पांच दिन बाद यानि 19 जनवरी 2025 को हरसिद्धि थाना के माणिकपुर विशुनपुरा गांव में घटी जहाँ पिता के अवैध संबंधों की जानकारी मिलने के बाद चौकीदार पिता मस्तकीम अंसारी की हत्या पुत्र गुड्डू अंसारी ने कर दी। पुलिस को फोन किया और स्वयं गिरफ्तार हो गया।
पांचवी घटना 20 जनवरी 2025 की रात कल्याणपुर थानाक्षेत्र के सिसवा खरार गांव में एक नाबालिग किशोरी का प्रेम-प्रसंग जानने के बाद उसके माता-पिता, चाचा व भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस पिता गणेश सहनी, भाई गुड्डू कुमार व चाचा चतुरी सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।