Motihari police action: मोतीहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 14 साल से फरार शिवहर जिला परिषद चेयरमैन विजय सिंह गिरफ्तार, सलिम हत्याकांड में मुख्य आरोपी
Motihari police action: मोतीहारी पुलिस ने 14 साल पुराने मछली व्यवसायी सलिम हत्याकांड के फरार आरोपी और शिवहर जिला परिषद के चेयरमैन विजय सिंह को गिरफ्तार किया। ढाका थाना पुलिस ने यह कार्रवाई एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर की।

Motihari police action: मोतीहारी पुलिस ने बड़ी करवाई को अंजाम दिया है।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर ढाका पुलिस ने बड़ी करवाई की है। बता दें कि 14 वर्षो से हत्याकांड के फरार अभ्युक्त सह शिवहर जिला परिषद के चेयरमैन को किया गिरफ्तार किया गया है। शिवहर जिला परिषद के चैयरमैन को अरेस्ट किया गया है।
मामले में ढाका थाना पुलिस ने चैयरमैन विजय सिंह को किया गिरफ्तार। बता दें कि शिवहर जिला परिषद के चेयरमैन विजय सिंह सलिम नाम के मछली व्यवसायी हत्याकांड के अभ्युक्त थे। आज से 14 साल पहले 2011 में भगवान पुर चौक बर्गेनिया रोड पर मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें मामले को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुष्टि की है।
ढाका थाना कांड
ढाका थाना कांड संख्या 208/11 धारा 302/120(B)/34 IPC एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ था। यह मामला मछली कारोबारी मो. सलीम की हत्या से जुड़ा है, जिनकी गोली मारकर हत्या भगवानपुर चौक बर्गेनिया रोड पर कर दी गई थी।हत्या का आरोप एक साजिशन अपराध पर आधारित है, जिसमें कई शूटर और स्थानीय कारोबारी शामिल पाए गए। पुलिस की जांच में सामने आया कि यह घटना सलीम के व्यवसायिक विवाद का परिणाम थी।
शूटर की गिरफ्तारी और खुलासा
इस मामले में शामिल शूटर अमित कुमार उर्फ कन्हैया को शिवहर थाना कांड संख्या 97/10 (दिनांक 23/06/19) में पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान अमित कुमार ने चौंकाने वाले खुलासे किए।उसने बताया कि साजिश की मीटिंग विजय कुमार सिंह के घर पर हुई थी, जहां जहूर (पिता सिपाही मियां) और नसीर (पिता जफरुल हादन, सलीम का पार्टनर) भी मौजूद थे। इस बैठक के एवज में ₹3,50,000 की रकम विजय सिंह को दी गई थी।अमित कुमार ने अपने बयान में यह भी बताया कि विजय सिंह के कहने पर उसने और अन्य शूटरों , रवि उर्फ रवि रौशन,,मुकेश कुमार,रोहित कुमार और आशुतोष कुमार उर्फ भोली (पिता ताराचंद सिब्घ) ने मिलकर मो. सलीम को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
विजय कुमार सिंह की गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विजय कुमार सिंह पिता राजीव नयन सिंह, तत्कालीन जिला पार्षद एवं वर्तमान में जिला पार्षद अध्यक्ष (जहांगीरपुर, थाना श्यामपुर भटहा, जिला पूर्वी चंपारण) का वारंट प्राप्त किया।इसके बाद पुलिस टीम ने विजय कुमार सिंह को जिला पार्षद कार्यालय, शिवहर से विधिवत गिरफ्तारी मेमो तैयार कर गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तों की संख्या और चार्जशीट
इस पूरे प्रकरण में कुल 10 अभियुक्त नामजद किए गए हैं।इनमें से 4 पर चार्जशीट दायर हो चुकी है। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई प्रक्रिया में है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट