Bihar Crime News : मोतिहारी पुलिस ने भू माफियाओं पर कसा शिकंजा, राजद नेता और निबंधन पदाधिकारी सहित 15 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर, छापेमारी में जुटी एसआईटी

MOTIHARI : मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने भूमाफियायों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है। एसपी के निर्देश पर जिला के बड़े भूमाफिया सह राजद नेता व मेयर पति देवा गुप्ता ,सहायक निबंधन पदाधिकारी सहित देव गुप्ता के सहयोगी 15 के बिरुद्ध रंगदारी,धोखाधड़ी और संगठित अपराध की धारा में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। वही एसपी ने त्वरित करवाई करते हुए विधि सम्मत करवाई के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लगातार छापेमारी में जुटी है। एसपी की बड़ी करवाई से भूमाफियाओ में हड़कंप मच गया है।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शहर के बड़े भू माफिया और संगठित अपराध के जरिए अकूत संपति अर्जित किए भू माफिया और कुख्यात अपराधी देवा गुप्ता पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। रंगदारी ,घोखाधड़ी और संगठित अपराध की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई। संगठित आपराधिक कुकृत्य में शामिल देवा गुप्ता के सहयोगी अन्य 15 लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कुख्यात अपराधी राहुल मुखिया सहित मिंटू सिंह, सुगंध गुप्ता इत्यादि नाम शामिल है। वही अग्रेतर अनुसंधान हेतु आर्थिक अपराध इकाई , पटना को पत्र लिखा जा रहा है।
निबंधन नियमावली के उल्लंघन के आरोप में सहायक निबंधन पदाधिकारी को भी अभियुक्त बनाया गया है। देवा गुप्ता से संबंधित 8 कम्पनियां जिसकी मदद से जिले में आपराधिक प्रभाव का इस्तेमाल कर अवैध रूप से जमीन की खरीद बिक्री , जबरन वसूली , पैसे के हेर फेर और सरकारी राजस्व की क्षति से सम्बंधित आरोप लगाए गए है। पूरे मामले में विधि सम्मत कारवाई करते हुए त्वरित अनुसंधान हेतु ASP सदर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। SIT में ASP पकड़ीदयाल, सदर 2 SDPO, अरेराज SDPO, कई सर्किल इंस्पेक्टर, कई थानों के SHO और DIU की टीम शामिल है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट