Motihari Love affair: मोतिहारी में दिखी अजीब प्रेम की डरवानी कहानी! हसबैंड-वाइफ के बीच रोड़ा बन रहा था आशिक, गुस्साई परिवार ने उतार दिया मौत के घाट, इस तरह से हुआ घटना का खुलासा
मोतिहारी में प्रेम त्रिकोण के चलते संजीव सहनी की हत्या कर शव को दुर्घटना दिखाने की कोशिश की गई। पुलिस ने मामले का खुलासा कर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Motihari Love affair Murder Crime: मोतिहारी जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक प्रेम त्रिकोण ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जहां संजीव सहनी नाम के शख्स की हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस हत्या की साजिश का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की पृष्ठभूमि
मृतक संजीव सहनी और सिकंदर राय, दोनों शिवहर के बाहुबली नेता रामबाबू सिंह के यहां ड्राइवर के रूप में काम करते थे। दोनों की दोस्ती के चलते संजीव का सिकंदर के घर आना-जाना शुरू हुआ। इसी दौरान संजीव का सिकंदर राय की पत्नी शैल देवी से प्रेम संबंध बन गया। दोनों छुप-छुप कर मिलने लगे।मामला तब और गंभीर हो गया जब संजीव सहनी, शैल देवी के मायके रजवाड़ा में उसकी मां के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुआ और शैल देवी पर गलत संबंध बनाने का दबाव डाला। इस पर शैल देवी के मायके वालों को गुस्सा आ गया।
हत्या की साजिश
घटना के बाद शैल देवी के पति सिकंदर राय, उसके साढ़ू रंजन कुमार और भतीजा सुमित कुमार ने मिलकर संजीव सहनी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे गाड़ी में रखकर पेड़ से टकरा दिया, ताकि यह एक दुर्घटना लगे।
पुलिस की सक्रियता और खुलासा
घोड़ासहन थाना के थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस साजिश का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें शैल देवी, सिकंदर राय, रंजन कुमार और सुमित कुमार शामिल हैं।पुलिस की सक्रियता और गहन जांच ने इस मामले में सच्चाई उजागर की और आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है।
लव ट्रांयगल में हत्या
मोतिहारी की यह घटना लव ट्रांयगल के चलते एक हत्या की साजिश का उदाहरण है, जिसे दुर्घटना दिखाने की कोशिश की गई। पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।