LATEST NEWS

मेहंदी समारोह में साली ने किया ऐसा कांड, मुसीबत में पड़े जीजा, हो गया केस दर्ज

Brother-in-law trapped in sister-in-law's affair: साली को खुश करने में पैक्स अध्यक्ष जीजा फंस गए हैं। मेहंदी रस्म में जीजा साली का ऐसा फोटो वायरल हो रहा है जिस पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है।

Viral News
साली के चक्कर में फंसे जीजा - फोटो : Reporter

Brother-in-law trapped in sister-in-law's affair: साली की करतूत ने जीजा को जेल की सलाखों के पीछे जाने को मजबूर कर दिया है। मोतिहारी में आजकल पुलिस की नजर सोशल मीडिया और शादी समारोह में भी है और इसी को लेकर मोतिहारी के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र इलाके के झरोखर थाने के बगहा गांव में एक साली ने जीजा की लाइसेंसी हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया में डाल दी। उस फोटो में जीजा के साथ साली पिस्टल लहरा रही है और यह फोटो वायरल हो गया। फोटो वायरल होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के पास पहुंचा और एसपी ने तत्काल कार्रवाई करने का आदेश निकाल दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बालापुर निवासी पैक्स अध्यक्ष अभय सिंह अपने लाइसेंसी हथियार को अपनी साली साहिबा को दे दिया था और साली ने पिस्तौल को अपने जीजा के साथ लहराने का काम किया जिसके बाद यह फोटो वायरल हो गया और साली के करतूत ने जीजा को जेल की सलाखों तक पहुंचाने का रास्ता बना दिया है। इस फोटो के वायरल होने के बाद एक टीम का गठन हुआ और फोटो और वीडियो की जब जांच हुई तो पता चला की पिस्तौल और बंदूक बालापुर निवासी पैक्स अध्यक्ष अभय सिंह का ही है और अभय सिंह भी सोशल मीडिया में पिस्टल को लहराने का काम करते थे और साली साहिबा की मेहंदी रस्म समारोह में अपने जीजा को खुश करने के लिए पिस्टल को चमकाया। इसके बाद वह फोटो वायरल हो गया और साली साहिबा की मेहंदी की रस्म में साली साहिबा ने अच्छा फोटो आने के लिए अपनी धाक जमाने के लिए उस लाइसेंसी हथियार को अपने हाथ में लेकर जीजा के साथ कई पोज देते हुए फोटो खिंचवाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।

पुलिस को यह जानकारी मिली की मेहंदी की रस्म के दौरान नाच गाने भी हुए और फोटो सेशन का जब कार्यक्रम चल रहा था तो साली साहिबा ने जीजा के साथ वह हथियार वाली फोटो ली और कई पोज देकर फोटो को खिंचवाया। झरोखर थाने के पुलिस ने पिस्तौल और बंदूक दोनों को जब्त करते हुए स्वलिखित आवेदन के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ में एफआईआर दर्ज किया है। झरोखर थाना ने जीजा साली समेत तीन लोगों पर प्राथमिक दर्ज की है हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस दुल्हन के जीजा अभय सिंह को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट- हिमांशु  कुमार

Editor's Picks