Bihar News : 15 दिनों के लिए पितृत्व अवकाश पर गए मोतिहारी एसपी, विनय तिवारी संभालेंगे प्रभार

Bihar News : मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात 15 दिनों के लिए पितृत्व अवकाश पर जा रहे हैं. अब विनय तिवारी एसपी के प्रभार में रहेंगे......पढ़िए आगे

Bihar News : 15 दिनों के लिए पितृत्व अवकाश पर गए मोतिहारी एस
अवकाश पर गए एसपी - फोटो : HIMANSHU

Motihari : मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक (SP) स्वर्ण प्रभात 15 दिनों के पितृत्व अवकाश पर जा रहे हैं। उनके अवकाश के दौरान, कल यानी 17 नवंबर से जिले के प्रभारी एसपी की जिम्मेदारी विनय तिवारी संभालेंगे। SP स्वर्ण प्रभात 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक छुट्टी पर रहेंगे, जिसके कारण इस अवधि में मोतिहारी पुलिस प्रशासन का नेतृत्व विनय तिवारी करेंगे।

SP स्वर्ण प्रभात ने छुट्टी पर जाने से पहले जिले के सभी पुलिसकर्मियों को हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और शानदार तरीके से संपन्न कराने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जिले के पुलिसकर्मियों के ग्रेट टीमवर्क का परिणाम है।

उन्होंने पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "सभी DySPs, इंस्पेक्टर्स, SHOs, अधिकारियों और कांस्टेबलों के प्रयासों की मैं गहराई से सराहना करता हूँ।" एसपी ने यह भी घोषणा की कि सभी कर्मियों को उनके शानदार कार्य के लिए 'सुसेवांक' (Good Service Mark) से पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह को लेकर भी एसपी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिसंबर के महीने में पुलिसकर्मियों के लिए 'बड़ा खाना' (सामूहिक भोज) और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जहाँ उन्हें उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

अंत में, SP स्वर्ण प्रभात ने चुनाव और पुलिस प्रशासन के कार्यों को कवर करने में सहयोग के लिए सभी मीडिया बंधुओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी गैर-मौजूदगी में भी जिला पुलिस अपनी ड्यूटी उसी समर्पण और कुशलता के साथ जारी रखेगी।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट