Motihari Traffic System: पीएम मोदी की जनसभा को लेकर बदला मोतिहारी का ट्रैफिक सिस्टम, एसपी ने जारी किया रुट चार्ट
Motihari Traffic System: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के सभा को लेकर मोतिहारी का ट्रैफिक सिस्टम बदल गया है। पढ़िए आगे....

Motihari Traffic System: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 जुलाई को मोतीहारी के गांधी मैदान में होने वाली जनसभा को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और यातायात प्रबंध किए हैं। तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं और शहर को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। जनसभा के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए मोतीहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने नया रूट चार्ट और पार्किंग स्थल की सूची जारी की है।
एसपी ने जारी किया एडवाइजरी
एसपी ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए 18 जुलाई को पूर्वाह्न से अपराह्न तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। जिससे सुगम यातायात और भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किस दिशा से आने वाले वाहनों को किन मार्गों और पार्किंग स्थलों की ओर भेजा जाएगा।
मुख्य मार्ग और पार्किंग स्थल व्यवस्था-
1. (हवाई अड्डा मैदान-पार्किंग स्थल) :-चकिया/सदर अनुमण्डल (प्रखण्ड-चकिया, मेहसी, केसयििा, कल्याणपुर, पिपराकोठी एवं कोटवा)मुजफ्फरपुर /सिवान / छपरा एवं गोपालगंज की ओर से आने वाले बड़ी वाहन (एन० एच०-27 पिपराकोठी की तरफ से कार्यकम में आनेवाले वाहन)
मार्गः- मुजफ्फरपुर मोतिहारी मेहसी चकिया पिपरा पिपराकोठी जीवधारा बरियारपुर बाईपास चौक संत फांसिस स्कूल होते हुए हवाईअड्डा मैदान पार्किंग स्थल तक ।
मार्गः गोपालगंज डुमरियाघाट केसयििा कल्याणपुर पिपराकोठी कोटवा बरियारपुर बाईपास चौक संत फांसिस स्कूल होते हुए हवाई अड्डा मैदान पार्किंग स्थल तक ।
2. (चीनी मिल-पार्किंग स्थल)
रक्सौल अनुमंडल एवं बेतिया / बगहा (प्रखण्ड-रक्सौल, रामगढ़वा, आदापुर, छौड़ादानों, पिपराकोठी, कोटवा एव बेतिया / बगहा जिला के तरफ से आनेवाले वाहन)
मार्गः बगहा बेतिया रक्सौल रामगढ़वा सुगौली छपवा (शंकर ढ़ाबा) देवराबाबा चौक छतौनी चौक बरियारपुर बाईपास चौक हवाई अड्डा स्थित केन्द्र के सामने से चीनी मिल मुख्य द्वार होते हुए चीनी मिल पार्किंग स्थल तक । अवधेश चौक होमगार्ड प्रशिक्षणृ
चीनी मिल मुख्य प्रवेश द्वार के तरफ अत्यधिक यातायात दबाव होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग छतौनी दुर्गा चौक से पावर हाउस, चीनी मिल का चाहरदिवारी होते हुए चीनी मिल पार्किंग स्थल पर वाहनों को भेजा जा सकता है।
वहीं वैकल्पिक मार्ग एवं पार्किंग स्थल- पार्किंग स्थल, चीनी मील एंव छतौनी चौक के तरफ
अत्यधिक यातायात दबाव होने की स्थिति में पार्किंग स्थल एम०एस० कॉलेज में भी रक्सौल-बेतिया-बगहा की तरफ से आने वाले वाहनो को मुख्य प्रवेश द्वार चैलाहा मोड़ (शंकर ढाबा), सिघिंया गुमटी होते हुये एम०एस० कॉलेज पार्किंग स्थल पर भी लगाया जा सकता है।
3. जिला हाई स्कूल (पार्किंग स्थल)
सिकरहना (ढाका) अनुमंडल प्रखंड-घोड़ासहन, बनकटवा, ढाका, शिवहर / सीतामढ़ी जिला के तरफ से आने वाले वाहन
मार्गः- शिवहर / सीतामढ़ी बैरंगनिया ढाका (गांधी चौक) चिरैया लालबेगिया घाट मठिया मोड पायल सिनेमा छतौनी चौक जयसवाल होटल रोइंग क्लब नगर निगम चौक गायत्री मंदिर नगर थाना गोलंबर सदर हॉस्पीटल चौक जिला स्कूल पार्किंग स्थल तक
वैकल्पिक मार्गः जयसवाल होटल के पास जाम की स्थिति होने पर वाहन को छतौनी चौक आर्य समाज चौक बेलही देवी मंदिर मधुबन छावनी चौक गाँधी चौक नगर निगम चौक गायत्री मंदिर चौक नगर थाना गोलम्बर हॉस्पीटल चौक होते हुये जिला हाई स्कूल पार्किंग स्थल तक
4. वेयर हाउस (पार्किंग स्थल)
अरेराज अनुमंडल (प्रखंड-अरेराज, संग्रामपुर, हरसिद्धि, पहाड़पुर)
मार्गः- पहाड़पुर अरेराज संग्रामपुर हरसिद्धि तुरकौलिया रघुनाथपुर बलुआ ओबर ब्रीज दुर्गा मंदिर के तरफ से राजा बाजार प्रेक्षागृह कट से मद्यनिषेध थाना होते हुए वेयर हाउस पार्किंग स्थल तक
नोटः वेयर हाउस पार्किंग स्थल के तरफ अत्यधिक यातायात दबाव होने की स्थिति में वैकल्पिक पार्किंग स्थल एम०एस० कॉलेज में भी किया जा सकता हैं।
5. जिला हाई स्कूल (बलुआ ओवर ब्रीज के पास, पार्किंग स्थल)
पकड़ीदयाल अनुमंडल प्रखंड (मधुबन तेतरिया पताही फेनहारा पकड़ीदयाल) के तरफ से आने वाले वाहन
मार्गः तेतरिया राजेपुर फेनहारा मधुबन पताही पकड़ीदयाल मधुबनीघाट मिशन चौक पायल सिनेमा छतौनी चौक से गाँधी चौक होते हुए जिला हाई स्कूल पार्किंग स्थल तक
वैकल्पिक मार्गः जयसवाल होटल के पास जाम की स्थिति होने पर वाहन को छतौनी चौक आर्य समाज चौक बेलही देवी मंदिर मधुबन छावनी चौक गाँधी चौक नगर निगम चौक गायत्री मंदिर चौक नगर थाना गोलम्बर हॉस्पीटल चौक होते हुये जिला हाई स्कूल पार्किंग स्थल तक।
सुरक्षा और ट्रैफिक पर प्रशासन सतर्क
प्रशासन की ओर से सभी स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा चुकी है। डीजीपी और अन्य वरीय अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे जारी मार्गदर्शन का पालन करें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए निर्धारित रूट का ही प्रयोग करें।