LATEST NEWS

Bihar News : मोतिहारी में खनन विभाग के अधिकारियों और बालू माफिया के गठजोड़ का खुलासा, पुलिस ने जेसीबी और हाईवा किया जब्त, 5 आरोपी पर दर्ज कराया एफआईआर

Bihar News : मोतिहारी में खनन विभाग के अधिकारी और बालू माफिया के मिलीभगत से सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई की है......पढ़िए आगे

Bihar News : मोतिहारी में खनन विभाग के अधिकारियों और बालू माफिया के गठजोड़ का खुलासा, पुलिस ने जेसीबी और हाईवा किया जब्त, 5 आरोपी पर दर्ज कराया एफआईआर
बालू माफिया पर कार्रवाई - फोटो : HIMANSHU

Motihari: मोतिहारी में खनन विभाग और बालू माफ़ियाओं के मिलीभगत से उजला बालू के अवैध खनन का खेल जोरों पर है। गंडक नदी में खेत से गाद हटाने के नाम पर खनन विभाग की मिलीभगत से जेसीबी लगाकर हाइवा व ट्रेक्टर से अवैध उजला बालू का खनन कर बालू माफिया व खनन विभाग मालामाल हो रहा है। मोतिहारी जिला के गंडक नदी में केसरिया से लेकर मलाही ,बंजरिया सहित कई स्थानों पर पदाधिकारी के मिलीभगत से उजला बालू का अवैध खनन जोरों पर है। अवैध बालू खनन की सूचना पर अरेराज एसडीओ के निर्देश पर गोबिंदगंज इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर गंडक नदी से अवैध खनन करते एक हाइवा व एक जेसीबी को जब्त किया है। पुलिस के जेसीबी व हाइवा जप्ती के बाद खनन विभाग के दिनभर चले हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद देर रात्रि जेसीबी और हाइवा ड्राइवर सहित 5 पर खनन इंस्पेक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल मोतिहारी खनन विभाग के मिलीभगत से गंडक नदी में खेत से गाद हटाने के नाम पर अवैध रूप से उजला बालू का खनन का एक रैकेट चल रहा है । बालू माफिया व खनन विभाग के मिलीभगत से एक तरफ सरकार को लाखों की राजस्व की हानि हो रही है। वही खनन विभाग के अधिकारी व बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं। बालू माफिया खेत से गाद हटाने के नाम पर खनन विभाग से कागज बनवाकर उजला बालू का अवैध खनन कर चिमनी व रेलवे में 2000 रुपया प्रति टेलर व 9000 रुपया हाइवा बालू की खेप गिराकर मालामाल हो रहे है। वही खनन विभाग को मोटी रकम चढ़ा कर दिन के उजाले में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है।

अधिकारियों की माने तो बिना सीओ से जांच कराए ही खनन विभाग द्वारा रेलवे व खेत से गाद हटाने के नाम पर कागज देकर अवैध खनन कराया जा रहा है । गंडक नदी में अवैध खनन करते  जेसीबी व हाइवा पकड़े जाने के बाद खेत से गाद हटाने के लिए अनुमति लिए एक बालू कारोबारी ने एक बड़े अधिकारी के सामने खनन विभाग के खेल का खुलासा किया तो सुनकर सबके दांत खट्टे हो गए । एक अधिकारी के पति ही बालू के अवैध खनन के खेल को मोटी रकम लेकर डील करते है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks