Bihar News: अतिक्रमण हटाने वाला जेसीबी हुआ बरामद, किराए के मकान में रहने वाले चोरों ने बिहार पुलिस को दिया बड़ा गच्चा!

Bihar News: मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरों के एक गिरोह को पकड़ा है। ये गिरोह किराए के मकान पर रहकर जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इस मामले में अब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

मोतिहारी पुलिस
मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मोतिहारी पुलिस ने बुलडोजर चोरी मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में 3 अंतरजिला चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की जेसीबी को भी बरामद किया है। जानकारी अनुसार बुलडोजर का जिले में अतिक्रमण हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। वहीं बेखौफ चोरों ने इन्हीं मशीनों को अपना निशाना बना लिया। 

मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 

जानकारी अनुसार मोतिहारी पुलिस ने बुलडोजर (जेसीबी) चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए तीन अंतरजिला चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की गई एक जेसीबी मशीन भी बरामद कर ली है। इस कार्रवाई को बंजरिया थाना पुलिस ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि जहां एक ओर प्रशासन बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है, वहीं दूसरी ओर अपराधियों की नजर अब भारी मशीनों पर पड़ गई है। मोतिहारी में हाल के दिनों में बुलडोजर और जेसीबी चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है।

किराए के मकान में रहकर देते थे घटना को अंजाम 

एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है जो मोतिहारी में किराए के मकान में रहकर जेसीबी और ट्रैक्टर की रेकी करता था। मौका मिलते ही गिरोह मशीनों की चोरी करता, फिर उनके कागजात और इंजन नंबर में छेड़छाड़ कर यूपी और अन्य राज्यों में बेच देता था। इस गिरोह का सरगना विकास कुमार और दिनेश राय बताए जा रहे हैं।

गिरोह के सरगना सहित 3 गिरफ्तार 

पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी की जेसीबी भी जब्त की गई है। एसडीपीओ ने कहा कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि जिले में शांति भंग करने और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट