Bihar Crime News : बिहार के इस जिले में बंधक बनाये गए 400 बच्चों का पुलिस ने किया रेस्क्यू, कंपनी के संचालक सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Bihar Crime News : बिहार में बच्चों को बंधक बनाकर परिजनों से ठगी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इसी कड़ी में पुलिस ने 4 सौ बच्चों का रेस्क्यू किया है. वहीँ कंपनी संचालक सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है...पढ़िए आगे

MOTIHARI : मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात को वाट्सएप पर मिली सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 400 बच्चों को बंधन मुक्त कराते हुए रेस्क्यू किया है। रेस्क्यू में कई नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। नेटवर्किंग कम्पनी व मेडिकल प्रोफेशन में काम देने के लिए यूपी,बिहार ,राजस्थान व नेपाल से बच्चों को बुलाकर संचालक द्वारा बंधक बनाकर परिजनों से ठगी किया जा रहा था। एसपी के निर्देश पर रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई किया गया है। पुलिस संचालक सहित 5 को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है।
मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वाट्सएप पर सूचना मिली कि रक्सौल में एक कम्पनी द्वारा नेटवर्किंग कम्पनी व मेडिकल प्रोफेशन में नौकरी देने का झांसा देकर नेपाल,राजस्थान, यूपी सहित बिहार से 400 लड़को को बुलाकर बंधक बनाकर उनके परिजनों से रुपया वसूला जा रहा है। शिकायत पर रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से करवाई करते हुए नेटवर्किंग व मार्केटिंग में नौकरी का झांसा देकर 400 बच्चों को बंधक बनाकर रुपया वसूलने का खुलासा किया है।
पुलिस ने संचालक सहित 5 को गिरफ्तार करते हुए बंधक बने 400 बच्चों का रेस्क्यू किया है। वही पुलिस श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को सूचित करते हुए कार्रवाई में जुट गई है। इसके पूर्व इस कम्पनी पर गोपालगंज में भी कार्रवाई किया गया था। वही एसपी ने बताया कि ऐसे कई ग्रुप चल रहे जो नेटवर्किंग, मार्केटिंग , नौकरी देने के बहाने लोगों को झांसे में लेकर पैसा वसूलने, ब्रेनवाश करने जैसे फर्जीवाड़ा कर रहे। वहीँ नेटवर्क ध्वस्त किए जाएंगे।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट