Bihar News : मोतिहारी में पुलिस का 'महाकुर्की अभियान': 97 अपराधियों के घर चला कानून का हथौड़ा, कई आरोपियों ने किया सरेंडर, मचा हड़कंप
MOTIHARI : पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने जिले में अपराध, शराब माफिया और ड्रग्स तस्करों की कमर तोड़ने के लिए एक ऐतिहासिक 'महाकुर्की अभियान' चलाया है। इस अभियान के तहत एक साथ जिला भर के 136 फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई, जिसमें से 97 कुख्यात अपराधियों के घरों की विधिवत कुर्की-जब्ती की गई। जब जिले के सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदार हाथों में हथौड़ा लेकर सड़कों पर निकले, तो अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया।
कानून का सख्त संदेश
एसपी स्वर्ण प्रभात खुद इस अभियान की कमान संभाल रहे थे। पुलिस की टीम जब न्यायालय से वारंट लेकर अपराधियों के दरवाजे पर पहुंची, तो वहां कानून का सख्त चेहरा देखने को मिला। फरार अपराधियों के घरों की खिड़की, चौखट और दरवाजे तक उखाड़ दिए गए। पुलिस की इस कार्रवाई का मकसद फरार चल रहे अपराधियों को यह संदेश देना था कि वे कानून की नजरों से बच नहीं सकते।
सरेंडर और गिरफ्तारियों का सिलसिला
पुलिस के इस 'महाकुर्की' खौफ का असर यह हुआ कि कार्रवाई शुरू होने से पहले ही 17 अपराधियों ने डर के मारे थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण (सरेंडर) कर दिया। वहीं, छापेमारी के दौरान पुलिस ने दबिश बनाकर 20 अन्य फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इसके अलावा, 25 मामलों में आरोपियों द्वारा न्यायालय का रिकॉल पेश किया गया। इस प्रकार कुल 136 गंभीर मामलों का एक ही दिन में त्वरित निष्पादन किया गया।
पूरे जिले में एक साथ छापेमारी
यह अभियान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ चलाया गया। आंकड़ों के मुताबिक, पहाड़पुर में 10, हरसिद्धि में 08, चकिया में 07, गोविन्दगंज में 06 और पकड़ीदयाल में 05 अपराधियों सहित जिले के विभिन्न थानों में कुल 97 घरों की कुर्की की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी से अपराधी तत्व भूमिगत हो गए।
भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी
एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ पूरी तरह सख्त है। उन्होंने कहा कि जो अपराधी कानून का सम्मान नहीं करते, उनके खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस की इस आक्रामक शैली और 'ऑन द स्पॉट' एक्शन की आम जनता काफी सराहना कर रही है, जिससे जिले में पुलिस का इकबाल बुलंद हुआ है।
हिमांशु की रिपोर्ट