Bihar News:तीन बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत,आग से रक्सौल बना श्मशान, प्रशासन ‘मौन व्रत’ में लीन
Bihar News: एक भीषण अगलगी की घटना में तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई...

Bihar News: बिहार के रक्सौल अनुमंडल के आदापुर प्रखंड अंतर्गत नरकटिया बाजार में गुरुवार, 15 मई 2025 की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक भीषण अगलगी की घटना में तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच गायों और छह बकरियों सहित घर का सारा जरूरी सामान जलकर राख हो गया। इस सनसनीखेज हादसे ने नरकटिया बाजार में मातम का माहौल पैदा कर दिया है, और स्थानीय लोग गम और गुस्से में डूबे हैं।घटना नरकटिया बाजार के एक घनी आबादी वाले इलाके में सुबह करीब 5:30 बजे हुई, जब एक घर में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में मौजूद तीन बच्चे (जिनकी उम्र 4 से 8 साल के बीच बताई जा रही है) बाहर नहीं निकल सके और आग की लपटों में घिरकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट या रसोई में गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से लगी हो सकती है, लेकिन सटीक कारण की जांच अभी जारी है।
इस भीषण आग में संजय साह के तीन मासूम बच्चों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका पूरा घर जलकर राख हो गया। संजय की पत्नी ममता देवी, जो स्थानीय स्कूल में रसोइया के तौर पर काम करती हैं, उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थीं। इस सनसनीखेज त्रासदी ने न केवल परिवार को बेसहारा कर दिया, बल्कि पूरे गांव में दहशत और शोक की लहर फैल गई है।
पशु और संपत्ति का भारी नुकसान
आग की चपेट में आने से घर में बंधी पांच गायों और छह बकरियों की भी झुलसकर मौत हो गई। इसके अलावा, घर में रखे कपड़े, अनाज, बर्तन, नकदी, और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। प्रभावित परिवारों का कहना है कि उनकी जिंदगी का सारा आधार इस आग में खत्म हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के घरों को भी खतरा हो गया था।
अग्निशमन दल की कड़ी मशक्कत
आग की सूचना मिलते ही रक्सौल अग्निशमन दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। लेकिन आग की तीव्रता और संकरी गलियों की वजह से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक तीन बच्चों की जान जा चुकी थी, और संपत्ति का भारी नुकसान हो चुका था।
प्रशासन और स्थानीय नेताओं का जायजा
घटना की सूचना मिलते ही दरपा थाना पुलिस, स्थानीय अंचलाधिकारी, पंचायत के वर्तमान मुखिया, और पूर्व मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे। अंचलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और नुकसान का आकलन शुरू किया। दरपा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जाएगी। पंचायत के मुखिया ने पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत और मुआवजे की मांग की है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार