Bihar news: बिहार में मातम का मंजर , नाव पलटने से तीन की मौत, दो लापता, सैर-सपाटा बना मौत का सफ़र
Bihar news: एक नाव अचानक पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

Bihar news: बिहार के पूर्वी चंपारण ज़िले में एक दर्दनाक नाव हादसा सामने आया जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। लखौरा थाना क्षेत्र के सरेह में एक नाव अचानक पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त नाव पर कुल 14 से 15 लोग सवार थे, जिनमें से नौ लोगों को ग्रामीणों और एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना उस वक्त हुई जब गाँव के कुछ लोग बांध पर सैर-सपाटा के बाद वापस लौट रहे थे। शाम ढल चुकी थी और नदी में धारा तेज़ थी। जैसे ही नाव बीच धार में पहुँची, अचानक असंतुलित होकर पलट गई। देखते ही देखते लोग पानी में समा गए। चीख़-पुकार और अफरा-तफरी के बीच ग्रामीणों ने किसी तरह बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।
कैलाश सहनी की मौत घटना के तुरंत बाद हो गई थी, जबकि मुकेश कुमार (25) और बाबूलाल सहनी (45) लापता हो गए थे। एनडीआरएफ की टीम पूरी रात तलाश में जुटी रही और रविवार सुबह दोनों के शव बरामद कर लिए गए।
लखौरा थानाध्यक्ष और स्थानीय सीओ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव अभियान की निगरानी की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की अनुशंसा की है।
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में नदी पार करने के लिए सुरक्षित नाव या पुल की सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से लोग मजबूरी में जर्जर नावों का इस्तेमाल करते हैं। हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा है हर घर से चीख़ें और सिसकियाँ सुनाई दे रही हैं। सैर के बहाने निकले लोग अब लौटे हैं लाश बनकर, और परिवारों की आँखों में रह गया है बस आँसुओं का समंदर।