SP Swarn Prabhat: पीके के करीबी नेता की एसपी ने निकाली हेकड़ी ,दफ्तर से बाहर निकलवाया , ले लिया हिरासत में

SP Swarn Prabhat: प्रशांत किशोर के करीबी नेता की हेकड़ी एसपी स्वर्ण प्रभात ने निकाल दी है।

SP Swarn Prabhat
पीके के करीबी नेता की एसपी ने निकाली हेकड़ी- फोटो : Reporter

SP Swarn Prabhat: प्रशांत किशोर के करीबी नेता डॉ मंजर नसीम   की हेकड़ी एसपी स्वर्ण प्रभात ने निकाल दी है।  डॉ मंजर नशिम  एक मुकदमे की पैरवी  को लेकर एसपी सवर्ण प्रभात के कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने एसपी से कड़े आवाज में बात करने लगे। जांच का आश्वासन मिलने के बाद भी जल्द जांच करवाने को लेकर बोलने लगे।

 मंजर नसीम तेज आवाज में बात करने लगे जल्दबाजी में काम करने का दबाव डालने लगे इसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने पीड़ित से संबंध जानने का प्रयास किया गया ।लेकिन डॉ साहब पीड़ित का किसी संबंध नही होने व नेता होने की बात कही गयी।इतने में एसपी ने  नगर थाने को बुलाकर डॉ मंजर नसीम को हिरासत में ले सत्यापन के लिए थाना भेज दिया गया। वही नगर थाना में 2 घंटे रखने के बाद जन सुराज के नेता होने की सत्यापन के बाद एसपी ने मिलकर उनकी बात सुनी।।

NIHER

बता दें कि डॉक्टर मंजर नशीम मोतिहारी के एक डॉक्टर है और जनसुराज पार्टी से जुड़े हैं। साथ ही  यह प्रशांत किशोर की काफी करीबी रहे हैं इससे पहले भी प्रशांत किशोर का पूर्वी चंपारण दौरा हुआ था तो मंजर नशीम काफी सक्रिय दिखे थे। एसपी स्वर्ण  प्रभात ने  एक बार फिर  पैरवी  करने वाले नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है इससे पहले भी पूर्व विधायक के साथ  पैरवी करने आए एक आरोपी इंस्पेक्टर को उनके सामने ही गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया गया था।  इस बार एसपी  में मंजर नर्सिंम को ही डांट फटकार कर उसकी हेकड़ी ही नहीं निकाल  दी है।इधर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सोशल मीडिया पर बढ़ा चढ़ाकर खबर चलाया जा रहा है।कई लोग फर्जी अधिकारी व नेता बनकर पैरवी करने आते है।इसी कड़ी में नेता जी का भी सत्यापन करवाया गया है।

Nsmch

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार