MOTIHARI : 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने संगठन और जनाधार को मजबूत करने में जुटी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह मोतिहारी पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने फूलमाला और गाजे -बाजे के साथ उनका स्वागत किया। वही अखिलेश सिंह ने महागठबंधन में सीट के फार्मूले को लेकर कहा कि कांग्रेस को उसका हिस्सा मिलेगा।
उन्होंने कहा की सभी को पता है कि कांग्रेस ने 2020 के चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा था। हम लोग किसी भी हाल में अपने वाजिब हक को छोड़ने वाले नहीं है। वही 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर में किसानों के कार्यक्रम में आने को लेकर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल बिहार पर्यटक बनकर आते हैं और जनता से किए हुए वादे को वह भूल जाते हैं।
अखिलेश सिंह ने कहा की पीएम मोदी ने जनता से जो बेरोजगारी, महंगाई को लेकर वादे किए थे। उन वादे को अगर वह पूरा करते हैं तो हम सभी के लिए खुशी की बात है। कहा की आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता युवाओं को मौका देने वाली है। इसीलिए हमारी पार्टी भी युवाओं पर विशेष रूप से फोकस कर रही है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट