Bihar Election 2025 : मोतिहारी में मतगणना से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भड़काऊ पोस्ट करने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार

Bihar Election 2025 : मोतिहारी में मतगणना से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है.......पढ़िए आगे

Bihar Election 2025 : मोतिहारी में मतगणना से पहले पुलिस की ब
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फोटो : HIMANSHU

Motihari : मतगणना से पूर्व मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक (SP) स्वर्ण प्रभात ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के ज़रिए ज़िले का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की है। एसपी के निर्देश पर, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वाले दो युवकों पर तत्काल FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया।

एसपी का सख्त निर्देश: माहौल ख़राब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई

एसपी स्वर्ण प्रभात ने ज़िले के सभी थाना पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि माहौल ख़राब करने वालों पर बिना किसी देरी के कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि विधि व्यवस्था को हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति से पूरी कड़ाई से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। यह त्वरित कार्रवाई चुनाव परिणाम से पहले ज़िले में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए की गई है।

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

कल होने वाली मतगणना को देखते हुए, मोतिहारी में सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से कड़ा कर दिया गया है। काउंटिंग सेंटर पर CRPF (केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल) की 4 कंपनियाँ तैनात रहेंगी। इसके अलावा, किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए वाटर टैंकर और अश्रु गैस दस्ता की भी तैनाती की गई है।

ज़िले भर में 20 कंपनियों की तैनाती

एसपी के निर्देश पर, पूरे ज़िले भर में 20 पुलिस कंपनियाँ तैनात की गई हैं। इन कंपनियों को मुख्य रूप से वाहन जाँच (Vehicle Checking) और फ्लैग मार्च करने का ज़िम्मा सौंपा गया है। यह सघन तैनाती यह सुनिश्चित करेगी कि ज़िले के किसी भी हिस्से में असामाजिक तत्व माहौल न बिगाड़ सकें और मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

हिमांशु की रिपोर्ट