Bihar vidhansabha Chunav 2025 : बिहार में बीजेपी प्रत्याशी का रूपये बांटने का वीडियो हुआ वायरल, जिला प्रशासन ने दर्ज कराया एफआईआर
MOTIHARI : मोतीहारी जिला प्रशासन ने आगामी चुनावों को देखते हुए चुनाव आचार संहिता के सख्त अनुपालन के लिए अपनी निगरानी तेज कर दी है। इसी कड़ी में, फ्लाइंग स्क्वायड (Flying Squad) की टीमों ने आज दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए आचार संहिता के उल्लंघन के मामले दर्ज किए हैं।
नगर थाना क्षेत्र: ₹3 लाख नकद और RJD स्टिकर बरामद
पहला मामला नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहाँ एक गोपनीय सूचना के आधार पर सबा ख़ान के आवास पर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान, घर से लिफाफों में रखी गई लगभग ₹3,00,000/- (तीन लाख रुपये) नकद राशि बरामद की गई। इसके अतिरिक्त, मौके से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का एक स्टिकर भी जब्त किया गया। जब्त की गई नकदी का संबंध कथित रूप से निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने के प्रयास से है।
प्राथमिकी दर्ज और विधिक कार्रवाई शुरू
इस मामले में, जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब्त नकद और स्टिकर के संबंध में सबा ख़ान के विरुद्ध नगर थाना, मोतिहारी में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर दी है। पुलिस द्वारा अब अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत मामले की विस्तृत जाँच और बरामद राशि के स्रोत व उद्देश्य का पता लगाया जाएगा।
पताही थाना क्षेत्र: भाजपा प्रत्याशी एवं समर्थकों पर FIR
इसी क्रम में, पताही थाना क्षेत्र (चिरैया विधानसभा) में नकद वितरण की सूचना पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। जांच के आधार पर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। प्रशासन ने इस संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
जिला प्रशासन की चेतावनी
जिला प्रशासन ने इन कार्रवाइयों के माध्यम से एक कड़ा संदेश जारी किया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता को प्रभावित करने के लिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन, नकद वितरण, या अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों और नागरिकों से अपील की है कि वे निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने में सहयोग करें।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट