Bihar News: बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर रेलवे प्रशासन पहुंच कर मामले की जांच में जुट गया है। दरअसल, मामला जमालपुर-सुल्तानगंज रेल मार्ग पर ऋषिकुंड हाल्ट के पास का है। जहां गया-हावड़ा ट्रेन से कटकर दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि सभी मृतक रत्नपुर गांव के निवासी थे और प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से स्नान कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान वो मालपुर-सुल्तानगंज रेल मार्ग पर गया-हावड़ा ट्रेन की चपेट में आ गए। दो महिला औऱ एक पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई हैष। मौते के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं एक साथ तीन लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में ले रही है।
खबर अपडेट की जा रही है...
मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट