Bihar News : गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के 3 लोगों क

MUNGER : गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी है। मृतकों में मां, बेटा और भतीजी शामिल हैं। मिली जानकरी के मुताबिक स्नान के दौरान चार लोग नदी में डूब रहे थे। जिसमें लोगों की तत्परता से एक को बचा लिया गया। जबकि अन्य सभी डूब गए। 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीँ तत्काल मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने सभी के शव को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। 

घटना बरियारपुर प्रखंड के झौआ बहियार पंचायत का बताया जा रहा है। घटना के संबंध में एसडीओ सदर ने बताया कि सभी मृतक के परिजनों को नियमानुसार सरकारी मुआवजा दिया जाएगा। 

उधर इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।  

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट