LATEST NEWS

BRIDGE BUILT IN BIHAR - नाव हादसे में 13 लोगों की गई थी जान, अब वहां बनेगा पुल, निर्माण के लिए राशि स्वीकृत, ग्रामीणों में खुशी की लहर

BRIDGE BUILT IN BIHAR - डेढ़ साल पहले मुजफ्फरपुर के बागमती नदी में हुई नाव हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी। अब हादसे के डेढ़ साल बाद उस जगह पर नए पुल का निर्माण होने जा रहा है। सीएम की घोषणा के बाद इसके लिए राशि स्वीकृत कर ली गई है।

BRIDGE BUILT IN BIHAR - नाव हादसे में 13 लोगों की गई थी जान, अब वहां बनेगा पुल, निर्माण के लिए राशि स्वीकृत, ग्रामीणों में खुशी की लहर

MUZAFFARPUR - साल 2023 में 14 सितंबर क़ो मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड के भटगामा-मधुरपट्टी घाट पर एक बड़ा नाव हादसा हुआ था. बाग़मती नदी पार करने के दौरान नाव पलटी थी, जिसमे 13 लोगों की मौत हुई थी, घटना वाले जगह पर वर्षों से पुल बनाने की मांग की जाती रही है, ऐसे में बीते दिनों जब सीएम नीतीश प्रगति यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर पहुँचे थे, तब उन्होंने इस पुल के निर्माण की घोषणा की थी. ऐसे में अब विभागीय रूप से पुल निर्माण क़ो मंजूरी मिल गई है, और इसके लिए 24.28 करोड़ की राशि स्वीकृत भी कर ली गई है. 

पुल बनने की घोषणा से ग्रामीणों में खुशी

वर्षों से पुल बनने का सपना संजोये ग्रामीण अब खुश है, स्थानीय लोगों का कहना है कि इतना बड़ा हादसा हुआ, दर्जन भर से ज्यादा लोग मरे, अगर पुल होता तो ये घटना नहीं होती, लेकिन अब पुल बन जाएगा तो मुश्किल आसान हो जाएगी, मधुरपट्टी और भटगामा गाँव क़ो जोड़ने वाली पुल से लोगों क़ो कई फायदा होगा और घटना के बाद डरे सहमे जो छात्र स्कूल नहीं जा रहे हैं वह भी अब उस पुल पर हो कर अपने-अपने स्कूल जा सकेंगे.

नाव हादसे में 13 लोगों ने गंवाई थी जान

बता दें कि 14 सितंबर 2023 क़ो हुए नाव हादसे में 13 लोगों की मौत हुई थी.मधुरपट्टी से भटगामा आने के दौरान नाव बागमती नदी में पलट गई थी,नाव पर करीब 20 से ज्यादा लोग सवार थे. संयोगवश जिस दिन ये घटना हुई, उस बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मुजफ्फरपुर के SKMCH पहुंचे हुए थे. वहीं इस घटना में कई लोगों की जान बचाने के दौरान अपनी जान गंवाने वाले वाले पिंटू सहनी क़ो भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत सर्वोच्च जीवन रक्षा पदक दिया जाएगा। 

रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks