Bihar News : मुंगेर में बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी कार, इलाके में मची अफरा तफरी

Bihar News : मुंगेर में बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी कार, इला

MUNGER : जिले के धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा–दशरथपुर मुख्य सड़क पर शनिवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार एक ऑल्टो कार जो धरहरा थाना क्षेत्र के धरहरा उत्तर टोला निवासी सदानंद यादव के पुत्र आदित्य कुमार चला रहे थे।

वे अपने छोटे भाई शुभम कुमार के साथ किसी जरूरी काम से जमालपुर जा रहे थे। और जैसे ही वाहन औड़ाबगीचा गांव के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें इशारा कर बताया कि उनकी गाड़ी से पेट्रोल लीक हो रहा है। जिसके बाद चालक ने तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोका और जांच करने लगा। 

इसी दौरान अचानक गाड़ी के अगले हिस्से से आग की लपटें उठने लगीं। और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद दोनों भाई किसी तरह अपनी जान बचाकर गाड़ी से दूर भागे। कुछ ही मिनटों में पूरी कार धू-धू कर जलने लगी और देखते ही देखते वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वही घटना की सूचना मिलते ही धरहरा थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

हालांकि तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था। इस घटना के कारण घंटों धरहरा–दशरथपुर मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा, और सड़क किनारे लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है।

इम्तियाज़ की रिपोर्ट