Bihar News : मुंगेर में वाटर फॉल में स्नान के दौरान पॉलिटेक्निक छात्र की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : मुंगेर में वाटर फॉल में स्नान के दौरान पॉलिटेक्

MUNGER : जिला के हवेली खड़गपुर की झील में दक्षिणी फाटक के वाटर फॉल के समीप नहाने के क्रम मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के बरौनी अमरपुर निवासी 20 वर्षीय विशाल कुमार के रूप में हुई है। वह खगड़िया के पॉलिटेक्निक कॉलेज का फाइनल ईयर का छात्र था। 

जानकारी के अनुसार विशाल का परीक्षा केंद्र मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में पड़ा था और वह 5वी सेमेस्टर का अंतिम परीक्षा देने के लिए आया हुआ था। शुक्रवार को उसका आखिरी एग्जाम था।

विशाल अपने दोस्तों के साथ खड़गपुर झील घूमने पहुंचा। झील के दक्षिणी फाटक के नीचे बने वाटर फॉल के पास सभी युवक स्नान कर रहे थे। इसी दौरान विशाल अचानक गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास मौजूद ग्रामीण और स्थानीय तैराक ने मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद   विशाल को बाहर निकाला और तुरंत हवेली खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के साथ मौजूद सभी दोस्तों से घटना के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि स्नान के दौरान विशाल का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट