Bihar politics - चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी के पीछे राजद के अपराधिक तत्वों का हाथ, सांसद अरुण भारती ने लगाया आरोप
Bihar politics - चिराग पासवान को बम से उड़ाने की मिली धमकी को लेकर लोजपा सांसद ने राजद पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राजद के अपराधी तत्वों ने यह धमकी दी है।

Munger - जमुई सांसद अरुण भारती अपने एक दिवसीय कार्यक्रम को ले मुंगेर पहुंचे। जहां 19 जुलाई को मुंगेर के पोलो मैदान में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के होने वाले सभा को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को राजद के अपराधिक तत्व ने बम से उड़ाने की धमकी दी यह बहुजन नेतृत्व पर हमला है।
उन्होंने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपने शासन काल में एक भी ऐसा विद्यालय नहीं बना पाए जिससे वे मैट्रिक परीक्षा पास कर सके। तो प्रशांत किशोर पे कहा कि उन्होंने पूरी तरह से जानकारी नहीं ली है तभी वे ऐसा बयान दे रहे हैं कि चिराग पासवान ने बिहार के लिय कुछ नहीं किया ।
अरुण भारती ने कहा कि उनकी पार्टी 243 सीटों पे लड़ने की तैयारी कर रही है। फिलहाल एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग की बात चल रही है । सीट शेयरिंग के बाद चिराग पासवान किस सामान्य सीट से चुनाव लड़ेंगे इसकी सर्वे करवाई जा रही है।
जनता का आपार जन समर्थन मिल रहा हैं इसी से विपक्षी में बौखलाहट है। उनको हार सामने नजर आ रहा है यही कारण है कि चिराग पासवान की हत्या बम से कराने की बात कर रहे है । जंगल राज को पुनः लाने का प्रयास किया जा रहा है । यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं बल्कि लोक तंत्र के बहुजन नेतृत्व पर हमला है ।
प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा कि चिराग पासवान ने बिहार के लिए कोई काम नहीं किया है । उन्होंने यह बयान उस समय दिया होगा जब उनके पास इसको ले कोई डेटा नहीं होगा या कोई जानकारी नहीं होगी।
चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहार फर्स्ट का नारा को वे धरातल पर उतारने के लिए कई काम कर रहे है । तेजस्वी यादव पे कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके परिवार के 15 साल के शासन काल में एक भी ऐसा स्कूल नहीं खोला गए जिसमें से वे मैट्रिक परीक्षा पास कर सकें। जब वे 15 साल के शासन काल में कितने , प्रायमरी स्कूल खोले गए , कितने कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोले गए इस बात का जबाव दे दे तो वे ये बताएंगे कि चिराग पासवान ने बिहार के लिय क्या किया ।
मो. इम्तियाज खान की रिपोर्ट