Bihar news: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मुंगेर में बंद, चैंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Bihar news: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की मौत के खिलाफ मुंगेर में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Chamber of Commerce
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मुंगेर में बंद- फोटो : Reporter

Bihar news: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की मौत के खिलाफ मुंगेर में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभिन्न संगठनों के द्वारा लगातार आक्रोश रैली और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर संपूर्ण मुंगेर बंद रहा।

इस बंद में दुकानदारों से लेकर शिक्षण संस्थानों और अन्य संगठनों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संतोष अग्रवाल ने कहा कि आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या की गई है, जिसे हिंदुस्तान कभी सहन नहीं करेगा। उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों का जल्द से जल्द सफाया किया जाए। संतोष अग्रवाल ने कहा कि आज पूरा देश इस वीभत्स घटना से मर्माहत और आक्रोशित है।

Nsmch

रिपोर्ट-मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks