Munger airport News: मुंगेर के लोगों को जल्द मिलेगी खुशखबरी; एयरपोर्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, ब्लू प्रिंट तैयार

Munger airport News: मुंगेर से हवाई सेवा शुरू करने की दिशा में सरकार ने तेज की कवायद। 19 सीटर विमान उड़ाने की तैयारी, एएआई की टीम जल्द करेगी फिजिबिलिटी जांच।

 Munger airport News
Munger airport News- फोटो : social media

Munger airport News: बिहार के मुंगेर जिले के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वर्षों से लंबित सफियाबाद हवाई अड्डे से हवाई सेवा शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है। राज्य सरकार की पहल पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की एक टीम जल्द ही मुंगेर का दौरा करेगी और उड़ान शुरू करने की व्यवहार्यता पर रिपोर्ट तैयार करेगी।

योग, रेल और पर्यटन की दृष्टि से प्रसिद्ध मुंगेर

मुंगेर सिर्फ एक ऐतिहासिक जिला नहीं है, बल्कि योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी के तौर पर भी प्रसिद्ध है। आनंदमार्ग के संस्थापक आनंदमूर्ति प्रभात रंजन सरकार की जन्मस्थली, जमालपुर इसी जिले में स्थित है। साथ ही यहां जमालपुर रेल कारखाना, सीताकुंड, चंडिका स्थान और आईटीसी जैसी औद्योगिक इकाइयां मौजूद हैं, जो हर वर्ष देश-दुनिया से सैलानियों और व्यापारियों को आकर्षित करते हैं।

वर्षों से लंबित मांग अब आकार ले रही है

सफियाबाद हवाई अड्डा वर्षों से उड़ान सेवा की बाट जोह रहा है। अभी यहां केवल राजनीतिक सभाओं में हेलिकॉप्टर उतरते हैं। लेकिन 2024 के बजट में मुंगेर सहित राज्य के चार शहरों में 19 सीट वाले छोटे विमान सेवा की घोषणा के बाद एक नई उम्मीद जगी है।

Nsmch
NIHER

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कैबिनेट बैठक में इस दिशा में विशेष निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद अब यहां से 19 सीटर विमानों के संचालन की तैयारी शुरू हो गई है। AAI की टीम रनवे, टर्मिनल और अन्य जरूरी बुनियादी ढांचे की जांच करेगी।

रनवे छोटा, लेकिन उम्मीद बड़ी

वर्तमान में सफियाबाद हवाई अड्डे का रनवे 800 मीटर लंबा है, जबकि बड़े विमानों के संचालन के लिए कम से कम 1200 मीटर रनवे की जरूरत होती है। लेकिन छोटे विमानों के लिए यह रनवे उपयुक्त हो सकता है, इसी आधार पर उड़ान सेवा शुरू करने का खाका तैयार किया जा रहा है।राज्य सरकार ने करीब 8 करोड़ रुपये की लागत से रनवे और लाउंज विकसित किया है। मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन भी किया, लेकिन तकनीकी अड़चनों के चलते अब तक सेवा शुरू नहीं हो सकी।

चारागाह में बदल गया एयरपोर्ट, सुरक्षा है जरूरी

फिलहाल सफियाबाद का हवाई अड्डा एक चारागाह में तब्दील हो चुका है। स्थानीय लोग इसे गाड़ी चलाना सीखने, पशु चराने और टहलने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। चारदीवारी जगह-जगह से टूटी हुई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नाकाम है।यही वजह है कि AAI की टीम के दौरे से पहले प्रशासन को बाउंड्री वॉल मरम्मत, सुरक्षा बहाली और अतिक्रमण हटाने जैसे जरूरी कदम उठाने होंगे, ताकि उड़ान योजना को अमलीजामा पहनाया जा सके।