Bihar crime - लावारिस स्कूटर से पिस्तौल और कारतूस बरामद, एक महीने पहले ग्रामीण चिकित्सक ने लूट की दर्ज कराया था केस

Bihar crime - एक महीने पहले ग्रामीण चिकित्सक की स्कूटर बदमाश लेकर फरार हो गए थे। अब उस स्कूटर को पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद किया है। स्कूटर से पुलिस ने पिस्तौल और कारतूस जब्त किया है। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।

Bihar crime - लावारिस स्कूटर से पिस्तौल और कारतूस बरामद, एक
अस्पताल में भर्ती ग्रामीण चिकित्सक- फोटो : मो. इम्तियाज खान

Munger - मुंगेर में हेमजापुर थाना की पुलिस ने छोटी लगमा मंदिर के समीप से एक लावारिस स्कूटी से 01 पिस्तौल व कारतूस तथा मैगजीन बरामद किया था। उक्त स्कूटी के मालिक की पहचान पूरबसराय निवासी 50 वर्षीय शंकर प्रसाद के रूप में हुई है जो संदलपुर में ग्रामीण चिकित्सक का प्रैक्टिस करते हैं। 

दरअसल बदमाशों ने 01 अप्रैल को जमालपुर वीमार्ट के समीप एक कमरे में उनको मारपीट कर बंद करने के बाद उनका स्कूटी व मोबाइल लेकर फरार हो गए थे, जिन्हें उस मकान के उपर रहने वाले कुछ बच्चों द्वारा निकाला गया था। जिसकी लिखित शिकायत शंकर प्रसाद ने जमालपुर थाना में दर्ज कराया था। मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद वह सदर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

NIHER

घायल शंकर प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2023 में नौवागढ़ी भगत चौकी निवासी विकास कुमार को 5 लाख रुपया जमीन खरीदने के लिए दिया था। विकास द्वारा कई जगह जमीन दिखाया गया लेकिन वह उन्हें पसंद नहीं आया। उसने विकास से पैसा वापस करने की मांग की। विकास ने उसे 5 लाख का चेक दिया जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया। 

Nsmch

इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया। तब से विकास से पैसे की मांग को लेकर झगड़ा चल रहा है। इस बीच 01 अप्रैल को उसके क्लीनिक पर दो युवक आए और कहा कि जमालपुर भीमार्ट के पास एक मरीज को देखने जाना है। वह उनके साथ चले गए जहां विकास कुमार तीन अन्य लोगों के साथ पहले से मौजूद था। 

सबों ने उसे एक कमरा में बंद कर दिया और बुरी तरह मारपीट करने के बाद उसका मोबाइल व स्कूटी लेकर कमरा बाहर से बंद कर भाग गया। उसी मकान में उपर रह रहे कुछ बच्चों की मदद से वह किसी तरह बाहर निकले और जमालपुर थाना पहुंचकर मारपीट की लिखित शिकायत दर्ज कराया। 

इसके बाद हेमजापुर थाना का फोन आया कि आपका बाइक हेमजापुर में पकड़ाया है। इसके बाद वह हेमजापुर थाना गए जहां थानाध्यक्ष को सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराया। हेमजापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।

Report - md. imtiyaz khan