Bihar road accident: BSF बेटे को ट्रेन बिठाकर घर लौट रहे थे पिता, समय को कुछ और था मंजूर, बालू लदे ट्रक ने कुचला

Bihar road accident: मुंगेर जिले के सफियासराय रेलवे क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने स्कूटी सवार प्रमोद कुमार साह को कुचल दिया। मृतक BSF जवान के पिता थे।

 road accident
road accident- फोटो : social media

Bihar road accident: बिहार के मुंगेर जिले में रविवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ जिसने न सिर्फ एक परिवार की खुशियों को छीन लिया, बल्कि स्थानीय प्रशासन और यातायात व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए। सफियासराय रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने स्कूटी सवार प्रमोद कुमार साह को कुचल दिया।

कौन थे प्रमोद कुमार साह?

प्रमोद कुमार साह आर्मी से रिटायर्ड थे और वर्तमान में अपने बेटे की सेवा में गर्व महसूस करते थे, जो बीएसएफ में तैनात है। रविवार को वे अपने बेटे सर्वजीत कुमार को जमालपुर रेलवे स्टेशन छोड़कर स्कूटी से घर लौट रहे थे।

घर से लौटना था, पहुंच गए अंतिम सफर पर

सुबह-सुबह की सामान्य सी दिनचर्या उस वक्त मौत में बदल गई जब प्रमोद साह सफियासराय रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे। एक तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक अचानक सामने से आया और टक्कर मारते हुए उन्हें कुचलता चला गया।टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन ट्रक और स्कूटी को जब्त कर लिया गया है।

Nsmch

परिजनों का बयान

सूचना मिलते ही प्रमोद साह के परिवारवाले सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि प्रमोद साह बेटे को छोड़कर लौट रहे थे और उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह आखिरी बार है जब वह अपने बेटे से मिल रहे हैं।

पुलिस की प्रतिक्रिया और कार्रवाई

यातायात थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि ट्रक और स्कूटी को जब्त कर लिया गया है और मृतक के बेटे सर्वजीत के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया।ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।