LATEST NEWS

Pragati Yatra: प्रगति यात्रा पर मुंगेर पहुंचे सीएम नीतीश, मुख्यमंत्री ने की तोहफों की बरसात

प्रगति यात्रा के चौथे चरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर पहुंचे।

Pragati Yatra
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर पहुंचे- फोटो : Reporter

Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के चौथे चरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर के तारापुर अनुमंडल पहुंचे, वहां पर वे रणगांव में धोवाई पंचायत का भ्रमण किया।  उसके बाद सीएम नीतीश ने एचडब्लूयूसी और जीविका के पुस्तकालय, म०वि० रणगांव का निरीक्षण किया और बंशीपुर स्थित रिंग रोड का उद्घाटन किया ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  रणगांव स्थित मैदान मे विभिन्न विभागों द्वारा लगाएगये स्टालों का निरीक्षण भी किया।इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,ब्रजेश सिंह मुख्य सचिव,डीजीपी और तारापुर एमपी अरुण भारती,तारापुर विधायक राजीव सिंह मौजूद थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान वह 440 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।  इसके लिए यहां 162 योजनाओं से संबंधित शिलापट्ट लगाए गए थे। 100 बेड वाला नया सदर अस्पताल भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।

किला परिसर स्थित राजा-रानी तालाब को नगर निगम प्रशासन ने उद्घाटन के लिए तैयार कर लिया है,और इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। इस तालाब का सौंदर्यीकरण 6 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से किया गया है। तालाब के किनारे रंगीन बोट और रंग-बिरंगी लाइटों से सजावट की गई है। जिससे यह बेहद आकर्षक दिखाई दे रहा है। इसके अलावा तालाब में फव्वारा और थ्रीडी पेंटिंग भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks