Bihar News : मुंगेर और बांका सीमा पर तेलडीहा दुर्गा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, पुल पर मची भगदड़, कई लोग हुए जख्मी

MUNGER : नवरात्र के पहले दिन मुंगेर और बांका जिले की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध तांत्रिक शक्तिपीठ तेलडीहा दुर्गा मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मां भगवती के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे।
कई श्रद्धालु सुल्तानगंज की पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर, गंगाजल भरकर लगभग 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके मंदिर पहुंचे। इसी दौरान, मंदिर जाने वाले रास्ते में बदुआ नदी पर बने पुल पर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
भारी भीड़ के दबाव में कई श्रद्धालु पुल से नीचे गिर गए, जिससे कुछ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने तत्काल भीड़ को संभालते हुए लोगों को सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ने का निर्देश दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
हालांकि, इस घटना से कुछ समय के लिए इलाके में हड़कंप मच गया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से हालात जल्द ही सामान्य हो गए। इसके बाद, कुछ श्रद्धालु पुल से होकर तो कुछ नदी में उतरकर मां तेलडीहा के दरबार पहुंचे और पूजा-अर्चना की।
मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट