Bihar News : मुंगेर में एप डाउनलोड कराकर साइबर अपराधियों ने कई लोगों के खाते से गायब किया लाखों रूपये, जांच में जुटी पुलिस
Bihar News : बिहार में साइबर अपराधियों का कहर लगातार जारी है. इसी कड़ी में मुंगेर में साइबर अपराधियों ने कई लोगों के खाते से लाखों रूपये गायब कर दिया......पढ़िए आगे
MUNGER : साइबर ठग अब शेयर बाजार में पैसे लगाने, पैसे को थोड़े समय में डबल करने, बिजली बिल या बैंकों के ऑनलाइन एप डाउनलोड करने जैसे ऑनलाइन कार्यों में apk एप डाउनलोड कराकर आपके सारे पैसे उड़ा लेते है। या तो आपको डिजिटल अरेस्ट का भय दिखा आपने मोटी रकम वसूल लेते है। मिली जानकारी के अनुसार पूरबसराय थानान्तर्गत दिलावरपुर निवासी सेवानिवृत कर्मी मो.इसरत अली जब यूनो ऐप डाउनलोड कर रहा था, तभी उसके मोबाइल पर एपीके फाइल खुल गया।
इसके बाद उसका मोबाइल हैक कर लिया गया। 26 नवंबर को साइबर ठग द्वारा उसके एसबीआई बैंक एकाउंट से 6.65 लाख रुपए बैंक एकाउंट से अवैध निकासी कर ली गई। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकापुर निवासी व्यवसायी योगेन्द्र मंडल ने आवेदन में बताया कि बिजली विभाग का कर्मी बताकर एक व्यक्ति ने 15 अक्टूबर को फोन करते हुए अपने मोबाइल पर गुगल प्ले के माध्यम से एक ऐप डाउनलोड कराया।
इसके बाद 19 अक्टूबर को उसके बैंक एकाउंट से 5.79 लाख रुपया की अवैध निकासी कर ली गई। दोनों पीड़ित ने पहले 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया। तीसरे मामले में इन साइबर अपराधियों के जाल में फंस लखीसराय में सरकारी स्कूल के शिक्षक विवेक राम ने अपने 5 लाख 84 हजार रुपए गंवा दिया। साइबर ठगों ने इनको कम समय में पैसे डबल करने का लालच दिया था। हालांकि को जब शिक्षक को पता चला कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है तो उसने 1930 पर कॉल कर NCRP पोर्टल पर सबसे पहले अपना शिकायत दर्ज कराया। जिस कारण उसके 84 हजार 235 रुपया होल्ड हो गया। जिसे अब साइबर फ्रॉड नहीं निकाल पाएगा और ये पैसा शिक्षक को वापस हो जाएगा।
इन तीनों मामले में साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी राकेश रंजन ने बताया कि पीड़ितों द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। साथ ही लोगों से अपील किया है कि अपने एण्ड्रायड मोबाइल पर एपीके फाइल को डाउनलोड नहीं करें। किसी अन्जान व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बात नहीं करें। अपने मोबाइल पर आया ओटीपी किसी अंजान व्यक्ति से शेयर नहीं करें।
मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट