LATEST NEWS

Bihar News : मुंगेर में 13 दिन बाद भी शुरू नहीं हुई मॉडल अस्पताल में सुविधाएं, 5 फ़रवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन

Bihar News : मुंगेर सदर अस्पताल में सीएम नीतीश ने 5 फ़रवरी को मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया. लेकिन 13 दिन बाद अस्पताल में आईसीयू और ओपीडी की सेवाएं शुरू नहीं हुई....पढ़िए आगे

Bihar News : मुंगेर में 13 दिन बाद भी शुरू नहीं हुई मॉडल अस्पताल में सुविधाएं, 5 फ़रवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन
अस्पताल में सुविधाएं नदारद - फोटो : imtiyaz

MUNGER : मुंगेर का एक ऐसा अस्पताल जो उद्घाटन के बाद भी बंद पड़ा हुआ है। सदर अस्पताल परिसर में 5 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने 32 करोड़ 17 लाख की लागत से 100 बेडो वाले मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया था। वैसे तो उद्घाटन के बाद प्रायः चीजों को जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया जाता है पर यहां मामला ही उल्टा है। मॉडल अस्पताल के उद्घाटन के दूसरे दिन ही इस मॉडल अस्पताल को लोहा के चदरा प्लेटों से इसे घेर दिया गया है। उद्घाटन के बाद वैसे तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसमें पहले 12 बेड वाले इमरजेंसी सह आईसीयू वार्ड तथा ओपीडी वार्ड का संचालन शुरू होना था। लेकिन उद्घाटन के 13 दिन बाद भी अबतक मॉडल अस्पताल में ताला लगा हुआ है। ये न तो मरीजों के लिये खुल पाया है और न ही अबतक मॉडल अस्पताल में इमरजेंसी सह आईसीयू तथा ओपीडी सेवा आरंभ हो पायी है। 

जी 3 टाइप भवन वाले इस मॉडल अस्पताल का निर्माण ऐसा किया गया है कि एक ही भवन में मरीजों को सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधा मिल जायेगी। परन्तु ये मॉडल अस्पताल अभी तक कंप्लीट नहीं हो पाया है इसमे अभी भी इलेक्ट्रिक वायरिंग आदि का काम चल रहा है। हैंडओवर के पेंच में मामला फंसने के कारण सदर अस्पताल में मरीजों को अपने इलाज और जांच के लिये एक जगह से दूसरे जगह दौड़ना पड़ रहा है। ओपीडी में इलाज के बाद मरीजों को एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच के लिये जहां लगभग 100 मीटर चलकर अस्पताल आना पड़ता है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों को अपना पैथोलॉजी जांच के लिये वापस 100 मीटर चलकर प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल जाना पड़ता है। 

सदर अस्पताल के सिविल सर्जन विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि अबतक मॉडल अस्पताल हैंडओवर नहीं किया गया है। जिसके कारण अबतक यहां वार्डों को शिफ्ट नहीं किया गया है। हैंडओवर के बाद पहले इमरजेंसी तथा ओपीडी सेवा को शिफ्ट किया जायेगा। जिसके बाद अन्य वार्डों को शिफ्ट किया जायेगा।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट


Editor's Picks