Bihar Crime News : मुंगेर में ठेकेदार से बदमाशों ने पांच लाख की रंगदारी, दहशत फैलाने के लिए की ताबड़तोड़ फायरिंग

Bihar Crime News : मुंगेर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने ठेकेदार से पांच लाख रूपये रंगदारी की मांग की है. दहशत फ़ैलाने के लिए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की.....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मुंगेर में ठेकेदार से बदमाशों ने पांच लाख
रंगदारी की मांग - फोटो : IMTIYAZ

MUNGER : मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह पंचायत अंतर्गत निमियाटांड़ गांव में करोड़ों की लागत से बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल पर रविवार देर रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। हथियार से लैस चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने मजदूरों के साथ मारपीट की और कहा की ठेकेदार को बोल देना की वे पांच लाख रुपये की रंगदारी दे अन्यथा काम बंद करे। मजदूरों के विरोध पर बदमाशों ने निर्माणाधीन भवन में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। जिस कारण मजदूर काफी डर गए और काम भी बंद कर दिया। 

वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा घटना स्थल से खोखा भी बरामद किया गया है। मजदूरों ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे वे सो रहे थे, तभी चार की संख्या में बदमाश बाइक से आए और आते ही गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मजदूरों के साथ मारपीट शुरू कर दी गई। बदमाशों ने धमकी दी कि ठेकेदार से कहो कि अगर निर्माण कार्य चालू रखना है तो 5 लाख रुपये की रंगदारी देनी होगी। अन्यथा काम बंद करवा देंगे और जान से मार देंगे। इसके बाद बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार सुबह धरहरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और दो खोखा बरामद किए। साथ ही मजदूरों से पूरी घटना की जानकारी ली गई। मजदूरों में घटना के बाद से भारी दहशत है। 

निर्माण कार्य का जिम्मा संभाल रही एजेंसी के मालिक अजीत कुमार ने बताया कि मजदूरों से जानकारी मिली कि बीती रात बदमाशों ने आकर हमला किया और रंगदारी मांगी। फायरिंग भी की गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में धरहरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है। वहीं इस मामले मे एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि जो भी दोषी होंगे। उसपर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें किसी हालत में बक्सा नहीं जाएगा।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट