Encounter in Bihar: बिहार पुलिस इन दिनों अपराध के खिलाफ एक्शन मोड में है। पुलिस औऱ अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबरें लगातार सामने आ रही है। पिछले 4 दिनों में तीन जिलों से मुठभेड़ की खबर सामने आ चुकी है। ताजा मामला मुंगेर का है। पटना और गया के बाद मुंगेर में पुलिस औऱ अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है। मामला मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस अभिरक्षा से फरार एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई।
अपराधी को लगी गोली
इस दौरान अपराधी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जिसके जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। मुठभेड़ में अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की पुष्टि एसपी ने की है, वहीं पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
आठ साल के बच्चे को मारा था गोली
जानकारी अनुसार विगत 7 जनवरी को आठ वर्षीय अंशु कुमार को गोली मारने वाले फरार अपराधी नीतीश कुमार की धरपकड़ के दौरान शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र में तड़के हुई इस मुठभेड़ में अपराधी के दायें पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इससे पहले, 20 फरवरी की शाम पटना पुलिस ने नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर धरहरा थाना पुलिस को सौंपा था। लेकिन 20 फरवरी की रात वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसके भागने की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और रातभर उसे पकड़ने के लिए छापेमारी चलती रही।
पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी फायरिंग में हुआ घायल
शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नीतीश कुमार धरहरा थाना क्षेत्र के मुरक्कटा स्थान (जसीडीह) में छिपा हुआ है। पुलिस जब वहां पहुंची और उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, तो नीतीश ने पुलिस पर गोली चला दी। हालांकि, पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए, लेकिन गोली पुलिस के वाहन में जा लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें नीतीश कुमार के पैर में गोली लगी।
पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटनास्थल, हथियार बरामद
घटना की जानकारी मिलते ही मुंगेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सैयद इमरान मसूद घटनास्थल पर पहुंचे और धरहरा पुलिस से पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने नीतीश की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि नीतीश कुमार ने 7 जनवरी को सिगरेट लाने से मना करने पर मासूम अंशु कुमार को गोली मार दी थी। इस मामले में नीतीश और उसके सहयोगी प्रशांत को पटना से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन नीतीश पुलिस हिरासत से फरार हो गया। अब पुलिस न केवल उसके फरार होने, बल्कि पुलिस पर गोली चलाने के मामले में भी दो नए केस दर्ज करने की तैयारी में है। इसके अलावा, उस पर पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट