Bihar Crime : मुंगेर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार किया बरामद
Bihar Crime : मुंगेर पुलिस ने अपराध की योजना बनांते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीँ गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने हथियार बरामद किया है.....पढ़िए आगे

MUNGER : जिला अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के तेलिया तालाब के पास से पुलिस के द्वारा तीन अपराधियों को अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है। जब उन तीन अपराधी की पहचान की गई तो मुंगेर पुलिस भी उस समय चौक गई।
जब पता चला कि ये तीन अपराधी लखीसराय जिला के कुख्यात अपराधकर्मी टिट्टु धमाका गैंग के सक्रिय सदस्य मुनचुन धमाका, शिवम् कुमार और मुकुल आनन्द है।
मुंगेर एसपी ने बताया कि ये तीनों मुंगेर हथियार खरीदने आए थे। और हथियार खरीद कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देते। पुलिस को देख ये सभी भागने लगे तो पुलिस कर्मियों ने खेत में खदेड़ कर पकड़ा। साथ हीं बताया कि ये सभी कुख्यात अपराधी टिट्टू गैंग से ताल्लुकात रखते है। हालांकि गैंग के मुख्य सरगना जेल में बंद है। पर उसके गुर्गे बाहर दहशत फैलाने का काम कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है।
साथ ही बताया कि इन सभी पे पूर्व के भी कई हत्या , रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज है। इनकी गिरफ्तारी से लखीसराय सहित मुंगेर में अपराधिक गतिविधि को नियंत्रण करने में मदद मिलेगी। इस छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस कर्मियों और जिला आसूचना इकाई को सम्मानित किया जाएगा।
मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट