Fire In Munger: मुंगेर के विंदा दियारा इलाके में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। हरिनमार थाना क्षेत्र के विंदा दियारा स्थित हरिजन टोला निवासी बेचन दास के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और सिलेंडर फट गया, जिससे आसपास के 8 घरों में भी आग लग गई। इस अग्निकांड में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।
आग की चपेट में आने से घरों में रखा अनाज, कपड़ा, और अन्य सभी सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन 8 परिवारों का सबकुछ तबाह हो गया है।
इस आगलग्गी मे बेचन दास, मनोज दास, कारेलाल दास, नटवर दास, बुलबुल दास, उत्तम दास, लक्कड़ दास और राकेश दास घर जलकर खाक हो गया जिससे उन सभी का काफी नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान