Munger arms smuggling: मुंगेर में हथियारों की डिलीवरी से पहले दो तस्कर गिरफ्तार! STF और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता
Munger arms smuggling: मुंगेर के रामनगर में STF और नयारामनगर थाना पुलिस की कार्रवाई में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार किए गए। दोनों के पास से दो पिस्टल और दो मैगजीन बरामद हुई हैं।

Munger arms smuggling: मुंगेर मे एसटीएफ और नयारामनगर थाना पुलिस ने रामनगर इलाके में कार्रवाई करते हुए दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से दो पिस्टल और दो मैगजीन बरामद किया गया, जो हथियारों की डिलिवरी किसी को करने वाला था। इस मामले में दोनों के खिलाफ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि नयारामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर तालाब के समीप कुछ हथियार तस्कर हथियार खोले बाहर डिलीवरी करने जाने वाला है। सूचना पे एसटीएफ एवं नयारामनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया। तालाशी के क्रम में दोनों के पास से दो पिस्टल व दो मैगजीन बरामद हुआ । गिरफ्तार तस्कर में रामनगर निवासी स्व. योगेंद्र यादव का पुत्र मनोज यादव, एवं सफियासराय थाना क्षेत्र के इंद्रुरूख गांव निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र आशुतोष कुमार शामिल है।
आरोपी शराब के करोबारी
पुलिस की ओर से बताया कि मनोज यादव हथियार के साथ ही शराब का भी कारोबार करता है। उस पर थाने में पहले से ही शराब कारोबार को लेकर मामला दर्ज है। एसपी मुंगेर सैयद इमरान मसूद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एसटीएफ व नयारामनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो हथियार तस्कर को दो पिस्टल व दो मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया । जो किसी को हथियारों की डिलिवरी करने वाला था ।
मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट