Munger Voter Rights Yatra: मुंगेर से निकली वोटर अधिकार यात्रा, घोरघट में अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण न होने से जनता निराश, पप्पू यादव ने संभाला मोर्चा

Munger Voter Rights Yatra: मुंगेर से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा के दौरान घोरघट गांव में अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण नहीं हुआ जिससे जनता निराश हुई। बाद में पप्पू यादव ने प्रतिमा का आवरण कर लोगों का उत्साह बढ़ाया।

Munger Voter Rights Yatra
अम्बेडकर प्रतिमा का अनावरण- फोटो : news4nation

Munger Voter Rights Yatra: मुंगेर से आज शुक्रवार (22 अगस्त 2025) वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई । काफिला मुंगेर से होते हुए जब भागलपुर मुंगेर के बॉर्डर पर अवस्थित घोरघट गांव पहुंचा,  जहां उन्हें संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के 24 फिट के स्टैंड पर बने बिहार का सबसे ऊंचा 12 फीट आदम कद के प्रतिमा का राहुल गांधी और  तेजस्वी यादव को अनावरण करना था । जिसको ले वहां की जनता ने काफी मेहनत भी की और शिलापट पर उद्घाटन कर्ता के रूप में उन दोनों का नाम भी खुदवाया था पर किसी कारण वश वोटर अधिकार यात्रा का काफिला वहां नहीं रुका और अम्बेडकर की प्रतिमा का आवरण किए बिना ही उनका काफिला आगे बढ़ गया।  जिससे वहां के लोग काफी मायूस  हुए। 

उनलोगों ने इसको ले पिछले कई दिनों से तैयारी कर रहे थे। पर उनके इस गलती को सुधरा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जो वोटर अधिकार यात्रा के काफिले के पीछे पंक्ति में चल रहे थे ।  उन्होंने वहां के जनता के मर्म को समझा और वे काफिले के बीच में रुक कर आंबेडकर साहेब की प्रतिमा का आवरण किया और वहां की जनता से मुलाकात कर उनके  हौसला अफजाई भी की और वहां की जनता के साथ बाबा साहेब आंबेडकर अमर रहे का नारा भी लगाया । वहीं आयोजक सोमनाथ आर्य ने बताया थी आज वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला घोरघट पहुंचेंगे तो बाबा साहेब के बड़े प्रतिमा का अनावरण करेंगे । साथ ही बताया था कि घोरघट की लाठी भी उन्हें प्रदान किया जाएगा । 

गांधी जी को लाठी भेंट की थी

मुंगेर के घोरघट गांव का नाम इतिहास के सुनहरे पन्ने पर अंकित यह क्यों की यह वही गांव है जिसने गांधी जी को घोरघट की जनता ने उन्हें वहां निर्मित लाठी भेट की थीं, जो गांधी जी के साथ हमेशा रहा था।  

मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट