Munger: मुंगेर के महादलित टोला में घुसा गंगा का पानी!जीना हुआ मुहाल, जानें ताजा हालात

Munger: मुंगेर में गंगा का जलस्तर चेतावनी सीमा से ऊपर बह रहा है, जिससे निचले इलाकों में पानी घुस गया है और लोगों की जिंदगी बेहाल हो गई है।

Munger
गांव में घुसा गंगा का पानी- फोटो : news4nation

Munger: मुंगेर में गंगा का जलस्तर अभी वार्निंग लेवल के ऊपर बह रहा है । जिस कारण निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है। जिस कारण उन इलाकों में रह रहे लोगों की जिंदगी काफी मुश्किल हो गई है। पानी में ही घुस कर आने जाने के अलावा भी हर काम करने को मजबूर है । 

यहां तक कि गांव का मुख्य मार्ग से संपर्क भी टूट गया है । लोगों को पशु चारा का भी दिक्कत हो गया है । गांव में पानी घुस जाने के कारण महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी हो रही है । हालांकि अभी जिले में बाढ़ की स्थिति नहीं है और गंगा का जलस्तर 38.53 मीटर तक पहुंच गया है। इसके अलावा भी बरियारपुर प्रखंड के कई निचले इलाकों में पानी फैल गया है। 

मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट