Encounter in Bihar: मुंगेर पुलिस और अपराधियों में सुबह सुबह मुठभेड़ हुई है। इसी कड़ी में आज यानी शुक्रवार की सुबह धरहरा थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधी नीतीश कुमार के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी नीतीश कुमार के दाएं पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद अस्पताल पहुंचे और धरहरा पुलिस से पूरे मामले की जानकारी ली। अपराधी की निशानदेही पर हथियार भी बरामद किया गया। फिलहाल, पुलिस की कड़ी निगरानी में अपराधी का इलाज चल रहा है।
आठ साल के मासूम को मारी थी गोली
दरअसल, 7 जनवरी को धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में एक 8 साल के मासूम अंशु कुमार को गोली मारने का आरोप पड़ोसी नीतीश कुमार पर था। सिगरेट लाने से मना करने पर उसने मासूम के सिर में गोली दाग दी। परिवारवालों ने घायल बच्चे को तुरंत धरहरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। गोली लगने से बच्चे की दाहिनी आंख को नुकसान पहुंचा था।
गिरफ्तारी के बाद थाने से फरार हुआ था अपराधी
इस घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन पूरा परिवार घर छोड़कर फरार था। इसी बीच 20 फरवरी की शाम पटना पुलिस ने नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर धरहरा पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, रात में वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया। जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। रातभर पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही और आखिरकार 21 फरवरी सुबह 4 बजे धरहरा थाना क्षेत्र के मुरक्कटा स्थान (जसीडीह) में उसके छिपे होने की सूचना मिली।
पुलिस ने मारी गोली
पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा लेकिन उसने जवाब में गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि बिहार पुलिस लगातार अपराधियो का एनकाउंटर कर रही है।