Bihar Election 2025 : नक्सलियों का खौफ खत्म ! मुंगेर के 7 गांवों में बीस साल के बाद वापस लौटा मतदान केंद्र, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल
MUNGER : मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित भीम बांध इलाके में इस बार शांति और सुरक्षा के माहौल में मतदान सम्पन्न हो गया। एक समय नक्सलियों के गढ़ के रूप में चर्चित रहे इस क्षेत्र के गांवों में पिछले 20 वर्षों से भय के कारण मतदान केंद्रों को 15 किलोमीटर दूर स्थानांतरित कर दिया गया था। जहां जाकर वोट करना मतदाताओं के लिय एक मुश्किल काम हुआ करता था।
अब अर्धसैनिक बलों और जिला पुलिस के लगातार अभियान तथा जंगलों में सेना के स्थायी कैंप की स्थापना के बाद हालात पूरी तरह बदल गए हैं। अब भीम बांध सहित सात गांवों में पुनः मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। ग्रामीणों में इसे लेकर उत्साह और खुशी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों बाद उनके गांव में मतदान केंद्र लौटना लोकतंत्र की बड़ी जीत है।
इस संबंध में सीआरपीएफ के डीआईजी संदीप कुमार ने बताया कि “बीस साल पहले यहां मतदान केंद्र हुआ करता था, लेकिन नक्सली गतिविधियों के कारण इसे स्थानांतरित कर दिया गया था। अब जब क्षेत्र में पूर्ण शांति स्थापित हो चुकी है, तो फिर से बूथों को गांव में स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इस इलाके में शांति बहाल करने में केंद्रीय बलों, जिला पुलिस और राज्य प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा है। अब भीम बांध का इलाका नक्सल आतंक से मुक्त होकर लोकतंत्र के जश्न में शामिल हो चुका है।
मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट