Prashant Kishor: प्रशांत किशोर का हमला, कांग्रेस बिहार में राजद का 'झोला ढोने वाली पार्टी', ताड़ी को लेकर तेजस्वी पर भी साधा निशाना

PK ने कांग्रेस पर किया बड़ा हमला। उन्होंने बोला बिहार में कांग्रेस लालू जी के राजद की झोला उठाने वाली पार्टी है, इनका कोई वजूद नहीं है।

Prashant Kishor
Prashant Kishor- फोटो : social media

Prashant Kishor: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे। मुंगेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस का अपना कोई वजूद नहीं है। बिहार में कांग्रेस सिर्फ लालू जी की राजद का झोला ढोने वाली पार्टी है। महागठबंधन में कांग्रेस की कोई ताकत नहीं है। दिल्ली में चंद सांसदों के लालच में उन्होंने बिहार को लालू जी के हवाले कर दिया।

तेजस्वी यादव के शराबबंदी से ताड़ी को बाहर करने का ऐलान

प्रशांत किशोर ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के शराबबंदी से ताड़ी को बाहर करने के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब शराबबंदी लागू की गई थी, तब राजद भी सरकार का हिस्सा थी। तब उन्हें पासी समाज की याद नहीं आई। तब उन्होंने शराबबंदी से ताड़ी को बाहर क्यों नहीं किया? अगर उस समय याद नहीं आया तो उसके बाद भी जब राजद को सरकार में रहने का मौका मिला था, तब उन्हें शराबबंदी से ताड़ी को बाहर कर देना चाहिए था। राजद को पासी समाज की कोई परवाह नहीं है, बिहार में अभी चुनाव है, इसीलिए उनके नेता लबनी लेकर घूम रहे हैं।

Rohit ki Report