MUNGER : बालू माफियाओ का पीछा करते करते बांका जिला के बेलहर थाना की पुलिस मुंगेर के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाका चकवारा गांव पहुंच गयी। जहां ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर जमकर पथराव और फायरिंग किया गया। जिसके जवाब में बेलहर पुलिस ने भी फायरिंग किया। घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों जिला की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा फायरिंग का वीडियो भी अब सामने आया है।
पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चकवारा गांव का है। यह गांव मुंगेर और बांका का बॉर्डर क्षेत्र में है। वहां बदुआ नदी जो बालू माफियाओं का अड्डा बना हुआ है और बालू माफिया और पुलिस के बीच लगातार यहां जंग की स्थिति बनी रहती है। कई बार दोनों तरफ से फायरिंग भी होती रहती है। इसी कड़ी में आज जब बांका जिला के बेलहर थाना पुलिस के द्वारा अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच कुछ बालू लदे ट्रैक्टर मुंगेर जिला के चकवारा गांव की तरफ भागने लगे। जिसका बांका पुलिस पीछा करते चकवारा गांव में घुस गई। इसी बीच उन बालू माफियाओं को प्रोटेक्ट करने के लिए गांव वालों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दिया , जिसके परिणाम स्वरूप बेलहर पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग की गई । जिसका वीडियो अब सामने आया है।
घटना के बाद सूचना मिलने पर दोनों जिला के कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची । तत्काल मामले को कंट्रोल कर लिया गया है। इस मामले में बांका के एसडीपीओ राज किशोर ने बताया कि बालू माफिया का पीछा करते करते पुलिस मुंगेर जिला के चकवारा गांव में घुस गई। जहां ग्रामीणों के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। उधर से पथराव और फायरिंग के बाद इधर से पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग का जवाब फायरिंग से दिया । इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल को भेजा गया। अभी मामला शांत है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।
मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट