LATEST NEWS

Shivdeep Lande News : डीआईजी से इस्तीफे के बाद मुंगेर पहुंचे शिवदीप लांडे, रन फॉर सेल्फ कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, मुंगेर को बताया कर्मभूमि

Shivdeep Lande News : डीआईजी से इस्तीफे के बाद शिवदीप लांडे आज मुंगेर पहुंचे. जहाँ उन्होंने कई ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया. मंगलवार को रन फॉर सेल्फ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे...पढ़िए आगे

Shivdeep Lande News : डीआईजी से इस्तीफे के बाद मुंगेर पहुंचे शिवदीप लांडे, रन फॉर सेल्फ कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, मुंगेर को बताया कर्मभूमि
मुंगेर पहुंचे शिवदीप लांडे - फोटो : IMTIYAZ

MUNGER : अपने इस्तीफे को लेकर चर्चा में रहे पूर्व डीआईजी शिवदीप लांडे आज मुंगेर पहुंचे। इसी मुंगेर जिले से उन्होंने अपने आईपीएस कैरियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली पोस्टिंग मुंगेर में प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में हुई थी और वे अपने ट्रेनिंग को पुलिस के विभिन्न पदों पर रह पूरा किए थे। अब जब उन्होंने डीआईजी पद से इस्तीफा दे दिया तो वे पुनः अपने परिवार के साथ मुंगेर पहुंचे और उन्होंने बिहार के मुंगेर को ही अपना कर्मभूमि कहा। 

अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान आज जैसे ही शिवदीप लांडे ने मुंगेर की सीमा में प्रवेश किया तो लोगों ने हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया। उसके बाद अपने परिवार के साथ उन्होंने कई ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया। कल 4 मार्च को वे युवाओं को मोटिवेट करने के लिए एक रन फॉर सेल्फ का आयोजन भी किया है।  जहां वे युवाओं के साथ जमालपुर जुबलीवेल से दौड़ते हुए मुंगेर पोलो मैदान पहुंचेंगे।  

मीडिया को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि वे अपने परिवार के साथ मुंगेर आए है क्यों कि उनके कर्म भूमि है और कैरियर की शुरुआत यही से किया है। साथ ही वे अपने रन फॉर सेल्फ  की शुरुआत भी कल यही से करेगें और युवाओं को एड्रेस करेगें। जब मीडिया ने पूछा कि क्या अपने कैरियर को ले बड़ा ऐलान भी करना चाहते है। उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है। वे अभी देख रहे है की युवा कितना बदलाव को तैयार है ।  साथ ही जब मीडिया ने पूछा कि वे चुनाव में आयेंगे तो उन्होंने साफ इस बात से मना कर दिया ।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट

Editor's Picks