Bihar News : मर्चेंट नेवी में कैप्टेन संजीव सिंह का पार्थिव शरीर एक महीने पहुंचा मुंगेर, बेटी ने मुखाग्नि देकर निभाया बेटा होने का फर्ज

Bihar News : मर्चेंट नेवी में कैप्टेन के रूप में कार्यरत संजीव कुमार का पार्थिव शरीर एक महीने बाद मुंगेर पहुंचा. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है......पढ़िए आगे

Bihar News : मर्चेंट नेवी में कैप्टेन संजीव सिंह का पार्थिव
कैप्टेन का पार्थिव शरीर पहुंचा मुंगेर - फोटो : imtiyaz

MUNGER :मुंगेर में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहाँ मृतक का पार्थिव शरीर एक माह बाद उसके पैतृक गांव पहुंचा।  जानकारी के अनुसार मुंगेर जिला स्थित संग्रामपुर प्रखंड के मौजमपुर गांव में भावुक क्षण तब देखने को मिला। जब मर्चेंट नेवी में कार्यरत कैप्टन संजीव कुमार सिंह का पार्थिव शरीर एक माह के बाद उनके गांव पहुंचा। दरअसल पिछले माह 17 अप्रैल को अमेरिका से बहामास की ओर जा रहे एक मालवाहक जहाज पर ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। जिसके बाद यहां परिवार में कोहराम मच गया। 

विदेश होने के कारण परिजन शव पाने के लिए बेताब थे । उसके बाद तमाम कागजी और अंतरराष्ट्रीय प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद एक महीने बाद 20 मई को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया । एक माह बाद मृतक को देख परिवार में चीख पुकार मच गया। वहीं कैप्टन संजीव कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को द्वारा स्थापित प्रेसिडेंट कलाम मेमोरियल स्कूल, मौजमपुर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जैसे ही यह खबर क्षेत्र में फैली, स्कूल परिसर में श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

सभी ने कैप्टन संजीव को याद करते हुए उनके सामाजिक योगदान को सराहा। सुल्तानगंज के गंगा घाट पर कैप्टन संजीव कुमार सिंह की बड़ी बेटी सोनाक्षी ने अपने पिता को मुखाग्नि दे अपने बेटा होने का फर्ज निभाया । बताते चले कि कैप्टन संजीव की दो बेटियां हैं, और उन्होंने हमेशा उन्हें बेटों के समान मान-सम्मान और अवसर दिया। बेटी द्वारा पिता को मुखाग्नि देने का यह निर्णय समाज में बेटियों की भूमिका को लेकर एक सशक्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट