Bihar Election 2025 : मुंगेर के तारापुर में गरमाई सियासत, सम्राट चौधरी के खिलाफ महागठबंधन के दो उम्मीदवारों ने किया नामांकन, अब शीर्ष नेतृत्व के फैसले का इन्तजार

Bihar Election 2025 : मुंगेर के तारापुर में गरमाई सियासत, सम

MUNGER : मुंगेर जिला अंतर्गत एक ही सीट 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए महागठबंधन के दो घटक दल राजद और वीआईपी पार्टी के प्रत्याशि क्रमशः अरुण कुमार साह और सकलदेव बिंद ने नामांकन कर राजनीतिक गलियारे में हड़कंप ला दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन दोनों प्रत्याशी में से गठबंधन धर्म का पालन करते हुए कौन अपना नाम वापस लेता है या दोनों मैदान में एक दूसरे के विरुद्ध चुनाव लड़ेगे। बहुत कुछ फैसला शीर्ष नेतृत्व पर भी अब निर्भर कर रहा है। 

बता दें की 164 तारापुर विधानसभा इस बार कई उलटफेर को ले जाना जाएगा। जहां जदयू सीट को बदलकर वहां भाजपा सीट कर दिया गया तो महागठबंधन के दो घटक दल राजद और वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी  क्रमशः अरुण कुमार और सकलदेव बिंद ने नामांकन कर एक अगल ही राजनीति बहस को जन्म देने का कार्य किया है। तारापुर एक अकेला सीट नहीं है जहां इस तरह के मामले है। 

उन जगहों पर भी महागठबंधन के घटक दलों ने एक दूसरे के विरुद्ध चुनावी मैदान में एक दूसरे के आमने सामने आ गए है। अब देखने वाली यह बात होगी क्या गठबंधन धर्म का पालन करते हुए कौन अपना नाम वापस लेता है या दोनों मैदान में एक दूसरे के विरुद्ध चुनाव लड़ेगे। इस मामले में जब राजद प्रत्याशी अरुण कुमार साह से पूछा गया तो उन्होंने उन्हें राजद के द्वारा उन्हें सिंबल मिला और वे आखिरी दिन नामांकन करवाया है। 

ऐसे में vip पार्टी के सकलदेव बिंद को न तो vip पार्टी और न ही राजद ने महागठबंधन ने उन्हें कोई सिंबल दिया है। बिना सिंबल लिए कैसे नामांकन कर दिया यहां उन्हें पता है। इस स्थिति में वह बिना सिंबल के या तो नाम वापस लगें या निर्दलीय चुनाव लड़ेगे। और ये शीर्ष नेतृत्व तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के निर्णय पर भी बहुत कुछ निर्भर करता है।  

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट