Bihar News:मुंगेर में डूबने से दो युवकों की मौत, परिजनों में मातम तीन दिन में तीसरी घटना
Bihar News: एक बार फिर जलसंकट ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। दो अलग-अलग घटनाओं में डूबकर दो युवकों की मौत हो गई।

N4N डेस्क: मुंगेर जिले में एक बार फिर जलसंकट ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। दो अलग-अलग घटनाओं में डूबकर दो युवकों की मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मुंगेर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंदरुख भलार पथ, जमालपुर थाना क्षेत्र की पहली घटना हुई। जमालपुर में 20 वर्षीय नीरज की डूबकर मौत हो गई।नीरज मजदूरी के लिए बाहर रहता था और हाल ही में घर लौटा था।परिजन व ग्रामीणों का गुस्सा: शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग, जमालपुर-धरहरा मुख्य मार्ग जाम।सीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे, सरकारी मुआवजे का आश्वासन देकर जाम हटवाया।
दूसरी घटना धरहरा में 14 वर्षीय चंदन की डूबकर मौत हो गई।दोस्तों के साथ नहाने गया था, गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पिछले तीन दिनों में जिले में डूबने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है।
पुलिस प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों से अपील की है कि जलाशयों और बाढ़ग्रस्त स्थानों पर सावधानी बरतें, गहरे पानी में न उतरें। लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान