LATEST NEWS

Bihar News : मुंगेर में स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से दो युवकों की गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : मुंगेर में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. हालाँकि अभी एक ही शव को बाहर निकाला जा सका है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है...पढ़िए आगे

Bihar News : मुंगेर में स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से दो युवकों की गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम
डूबने से दो युवको की मौत - फोटो : social media

Munger : जिले के हेमजापुर थाना अंतर्गत शिवकुंड गांव से सटे गंगा नदी में दो युवक स्नान करने पहुंचे और स्नान करने के दौरान दोनों युवक गहरे पानी चले गए। इस बीच गहराई का अंदाजा नहीं मिलने के कारण वे डूब गए। सूचना पर पहुंची गोताखोरों की टीम द्वारा शव की काफी देर तक तलाश की गई। कड़ी मशक्कत के बाद एक शव को गोताखोरों ने बरामद किया। जबकि एक अन्य की तलाश अभी भी जारी है। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर धरहरा के सीओ एवं हेमजापुर थाने की पुलिस पहुंची। जानकारी के अनुसार हेमजापुर थाना अंतर्गत शिवकुंड गांव निवासी मोहन मिश्र का भगना सत्यम कुमार एवं बिट्टू कुमार आया हुआ था। आज वे दोनों स्नान के लिए शिवकुंड दुर्गा स्थान के पास गंगा घाट गए थे। जहां गंगा में स्नान के दौरान गहरे पानी में दोनों चले गए। 

गहरे पानी में जाने से दोनों युवक डूब गए। जिसमें से गोताखोरों के द्वारा बिट्टू के शव को खोज निकाला गया। जबकि सत्यम कुमार को खोजा जा रहा है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना पर गंगा घाट किनारे लोगों की भीड़ गंगा घाट पर जुट गई।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट

Editor's Picks