Bihar Crime News : खेत में जलावन लाने गयी नाबालिग के साथ मनचले ने की दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : खेत में माँ के साथ जलावन लाने गयी नाबालिग के साथ मनचले में दुष्कर्म की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

Bihar Crime News : खेत में जलावन लाने गयी नाबालिग के साथ मनच
दुष्कर्म की कोशिश - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : जिले से मानवता को शर्मसार कर देनेवाली एक घटना सामने आई है। जहां मां के साथ खेत में जलावन लाने गई एक 14 वर्षीया नाबालिग से एक मनचले ने दुष्कर्म का प्रयास किया। लेकिन बच्ची के विरोध और मां द्वारा हल्ला करने पर खेत में काम कर रहे कुछ लोगों की मदद से नाबालिग बच्ची की इज्जत बच गयी। वहीं पुलिस इस पूरे मामले को छेड़खानी बता रही है। 

दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव का है। जहां मां के साथ जलावन लाने गई एक 14 वर्षीया नाबालिग बच्ची से एक मनचले द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया है। वहीं, घटनास्थल से मां और बेटी इज्जत बचाकर जब घर लौटी तो पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की। साथ ही आवेदन में एक युवक को नामजद आरोपी बनाया। 

वही, आवेदन प्राप्त होते ही पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर रानी कुमारी ने बताया की नाबालिग बच्ची से छेड़खानी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर थानेदार पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। 

फिलहाल पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए और आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट